विधायक के बेटों सहित चार के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र पेश, जानिए क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1405575

विधायक के बेटों सहित चार के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र पेश, जानिए क्या है पूरा मामला

बोरवेल खुदाई का काम करने वाले ठेकेदार चरण सिंह ने गत दिनों एसीबी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.  रिपोर्ट में कहा गया था कि राजगढ़ पंचायत समितियों में निर्माण कार्यो में हैंडपंप लगाने और खुदाई के 14 लाख रुपए के बकाया बिलों को पास करवाने एवज में आरोपी पांच लाख रुपए की मांग कर रहे हैं.

 विधायक के बेटों सहित चार के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र पेश, जानिए क्या है पूरा मामला

Jaipur: एसीबी मामलों की विशेष अदालत में शुक्रवार को एसीबी ने बोरवेल खुदाई करने वाले ठेकेदार से रिश्वत लेने के मामले में थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा के बेटों कृष्ण कांत और लोकेश सहित राजगढ़ पंचायत समिति के प्रधान के पुत्र जय प्रताप सिंह और बीडीओ नेतराम मीणा के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है. आरोप पत्र में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की धाराओं में आरोप लगाए गए हैं. 

गौरतलब है कि बोरवेल खुदाई का काम करने वाले ठेकेदार चरण सिंह ने गत दिनों एसीबी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.  रिपोर्ट में कहा गया था कि राजगढ़ पंचायत समितियों में निर्माण कार्यो में हैंडपंप लगाने और खुदाई के 14 लाख रुपए के बकाया बिलों को पास करवाने एवज में आरोपी पांच लाख रुपए की मांग कर रहे हैं.

रुपए लेने विधायक का बेटा कृष्ण कांत जयपुर आया तो एसीबी ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीं पूछताछ में उसने अपने बड़े भाई, बीडीओ और प्रधान के बेटे का नाम भी बताया.  मालूम हो की एसीबी कोर्ट गत दिनों दोनों विधायक पुत्रों की जमानत अर्जी को खारिज कर चुकी है. 

Reporter- Mahesh Pareek

यह भी पढ़ेंः 

Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..

Trending news