अधिकारियों के लापरवाह रवैये से खफा हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1285821

अधिकारियों के लापरवाह रवैये से खफा हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

Jaipur: राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन रफीक खान अधिकारियों की लापरवाह रवैये को लेकर नाराजगी व्यक्त की.

अधिकारियों के लापरवाह रवैये से खफा हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

Jaipur: राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन रफीक खान अधिकारियों की लापरवाह रवैये को लेकर नाराजगी व्यक्त की. सचिवालय में 15 सूत्रीय कार्यक्रम में उन्होंने कुछ अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और कार्यक्रम सफल नहीं होने को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने चूरू, झुंझुनूं, उदयपुर और बीकानेर का दौरा किया था. जहां 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की गई. बीकानेर कलेक्टर ने अच्छा काम किया है. वहीं, चूरू कलेक्टर और एसपी बैठक से नदारद रहे.

 इसके साथ ही बीकानेर में भी शिक्षा विभाग के अधिकारी गायब थे. उदयपुर कलेक्टर को सभी योजनाओं की जानकारी थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो अधिकारी काम में रुचि नहीं ले रहे हैं उनकी शिकायत सीएमओ भेज दी गई है. भविष्य में जो काम नहीं करेगा उन्हें बदलने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही औवेसी के राजस्थान दौरे और बयानों को लेकर कहा कि वो संप्रदाय विशेष की बात करते हैं. वो अकेले नहीं हैं, केंद्र सरकार भी वैसे ही लोगों को बांटनें का काम करती है. कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: खाद्य सुरक्षा योजना में नए आवेदन लेकर भूली सरकार, 27 हजार 865 लोग लाभ मिलने का इंतजार 

Trending news