3 दिन के बाद बन रहा बुधादित्य राजयोग, तीन राशियों के लिए शुभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1607402

3 दिन के बाद बन रहा बुधादित्य राजयोग, तीन राशियों के लिए शुभ

वैदिक ज्योतिष में दो राशियों की युति से बने संयोग सभी राशियों के लिए प्रभावी होते हैं. इस बार 16 मार्च को सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्य राजयोग बनाने वाले हैं. वृष, मिथुन और कर्क राशि वालों को खासतौर पर इस राजयोग का फायदा मिलेगा. 

 

3 दिन के बाद बन रहा बुधादित्य राजयोग, तीन राशियों के लिए शुभ

Zodiac Sign : वैदिक ज्योतिष में दो राशियों की युति से बने संयोग सभी राशियों के लिए प्रभावी होते हैं. इस बार 16 मार्च को सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्य राजयोग बनाने वाले हैं. वृष, मिथुन और कर्क राशि वालों को खासतौर पर इस राजयोग का फायदा मिलेगा. 

कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आपकी कामना पूरी होगी.
पिता के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.
भाग्य स्थान में राजयोग भाग्य का साथ दिलाएगा.
सभी काम बनने शुरू होंगे.
बेहतर प्रदर्शन की तरफ बढ़ रहे हैं.

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
बेरोजगारों की नौकरी लगेगी.
नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन होगा.
समाज में मान सम्मान बढ़ने वाला है.
कर्म भाव में बना बुधादित्य राजयोग लाभ दिलाएगा.
बिजनेस में खूब मुनाफा होगा.

वृष राशि (Taurus Zodiac)
निवेश के लिए बेहतर समय है.
सैलरी भी बढ़ने वाली है.
आर्थिक स्थिति सुधरेगी
पुराने निवेश का फायदा मिलेगा.
वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारिते है, जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )

Trending news