केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इनके उत्पादन, भंडारण, वितरण और इस्तेमाल से जुड़े सभी पक्षों को 30 जून से पहले इनका स्टॉक खत्म करने को कहा है.
Trending Photos
Jaipur: प्रदेश में अगले महीने एक जुलाई से प्लास्टिक से बने एक दर्जनों उत्पादों पर रोक लग जाएगी. यदि कोई उत्पाद बेचता पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले इन उत्पादों में डिस्पोजेबल ग्लास से लेकर ईयर बड और प्लास्टिक से बने झंडे-बैनर तक शामिल हैं.
यह भी पढे़ंः राविवि में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का धरना 22वें दिन भी जारी, लगाए ये बड़े आरोप
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इनके उत्पादन, भंडारण, वितरण और इस्तेमाल से जुड़े सभी पक्षों को 30 जून से पहले इनका स्टॉक खत्म करने को कहा है. इसको ध्यान में रखते हुए परकोटे सहित पूरे शहर और जिलों में फैक्ट्रियों के संचालकों से जून के आखिरी सप्ताह तक स्टॉक खत्म करने के लिए पाबंद किया जाएगा. नियमों का उल्लंघन करने पर सखत कार्रवाई की जाएगी. राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी और स्टाफ स्टॉक की जांच के लिए दौरा भी अगले सप्ताह से शुरू करेंगे. परकोटे सहित शहरभर में 500 से अधिक दुकानें हैं.
एक जुलाई से इन पर रोक रहेगी
एक जुलाई से गुब्बारे में लगने वाली प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, सजावट में काम आने वाले थर्माकोल, प्लास्टिक कप, प्ले, गिलास, कांटा, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, मिठाई के डिब्बों पर लगाई जाने वाली प्लास्टिक, निमंत्रण पत्र, 100 माइक्रोन से काम मोटाई वाले पीवीसी बैनर प्रतिबंध किए जाएंगे. सीपीसीबी ने सभी उत्पादकों, स्टॉकिस्ट, दुकानदारों, ई-कॉमर्स कम्पनियों, स्ट्रीट वेंडर, मॉल, मार्केट, शॉपिंग सेंटर, सिनेमा हॉल, टूरिस्ट लोकेशन, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस कॉम्प्लेक्स, अस्पताल और अन्य संस्थानों को इन चीजों के वितरण, बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाने को कहा है.
सिंगल यूज प्लास्टिक काफी नुकसान दायक
मंडल के पूर्व वरिष्ठ पर्यावरण विद डॉ. विजय सिंघल ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के लिए नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका भी सख्त हो. प्रकृति के साथ ही वन्यजीवों और अन्य जानवरों के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक काफी नुकसान दायक है. जानवर अपने भोजन के साथ प्लास्टिक का सेवन कर लेते हैं. इस प्लास्टिक को पचाया नहीं जा सकता है. यह जानवरों के शरीर की आंतों में फंस जाता है, जिससे गंभीर बीमारी हो जाती है.
Reporter: Damodar Raigar