Rajasthan Mandi Bhav : राजस्थान की प्रमुख मंडियों में ग्वार, गेहूं और बाजरी को छोड़कर अन्य जिंसों में गिरावट देखें को मिली. जबकि ग्वार की कीमतों में NCDEX सहित हाजिर बाज़ार में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली. NCDEX सहित कई मंडियों में ग्वार की कीमतों में बीते 10 दिनों से तूफानी तेजी बनी हुई है. आज शुक्रवार को एक बार फिर ग्वार गम और सीड में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कारोबारी सत्र में ग्वार गम व सीड दिसंबर और जनवरी वायदा में 6 फीसदी का ऊपरी सर्किट लग चूका है.
Trending Photos
Rajasthan Mandi Bhav : राजस्थान की प्रमुख मंडियों में ग्वार, गेहूं और बाजरी को छोड़कर अन्य जिंसों में गिरावट देखें को मिली. जबकि ग्वार की कीमतों में NCDEX सहित हाजिर बाज़ार में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली. NCDEX सहित कई मंडियों में ग्वार की कीमतों में बीते 10 दिनों से तूफानी तेजी बनी हुई है. आज शुक्रवार को एक बार फिर ग्वार गम और सीड में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कारोबारी सत्र में ग्वार गम व सीड दिसंबर और जनवरी वायदा में 6 फीसदी का ऊपरी सर्किट लग चूका है.
श्री गंगानगर अनाज मंडी
ग्वार 4500-5852 आवक 226 क्विंटल,
नरमा 8200-9100 आवक 2605 क्विंटल,
सरसों 5031 से 6284 आवक 2090 क्विंटल,
मूंग 6105-7015 आवक 386 क्विंटल,
गेहूं 2529 आवक 12 क्विंटल,
जौ 2685 -2900 आवक 30 क्विंटल,
बाजरा 2200 आवक 25 क्विंटल,
तारामीरा 5225 आवक 4 क्विंटल
चना 4515 आवक 5 क्विंटल की रही.
घड़साना मंडी
ग्वार 5450 से 6025 आवक 488 क्विंटल,
नरमा 8730 से 9290 आवक 1033 क्विंटल,
कपास देशी 9250 से 9755 आवक 31 क्विंटल,
मूंग 6405 से 7200 आवक 359 क्विंटल,
सरसों 5725 से 6280 आवक 588 क्विंटल,
मूंगफली 5200 से 5300 आवक 130 क्विंटल,
गेहूं 2480 से 2485 आवक 55 क्विंटल,
बाजरी 2020 आवक 10 क्विंटल की दर्ज
गोलूवाला मंडी
सरसों 5711-6411 आवक 908 क्विंटल,
ग्वार 5301-6251 आवक 201 क्विंटल,
मुंग 5901-6600 आवक 62 क्विंटल,
चना 4340-4391 आवक 03 क्विंटल,
नरमा 8000-9251 आवक 1663 क्विंटल,
गेंहू 2540-2580 आवक 09 क्विंटल,
मोठ 5601 आवक 01 क्विंटल,
बिनोला-4100,
खल बिनोला-3490-3570,
रूई नरमा-6880-6900.
रायसिंहनगर अनाज मंडी
ग्वार अराइवल 500 क्विंटल भाव 5600 से 6065,
सरसों अराइवल 800 क्विंटल भाव 5800 से 6270,
नरमा अराइवल 3500 क्विंटल भाव 9170,
मूंगी अराइवल 150 क्विंटल भाव 6500 से 7100
सूरतगढ़ की मंडी
ग्वार का भाव 6321 रुपए,
सरसों भाव 6176 रुपए,
नरमा भाव 9175 रुपए,
मूंग भाव 6800 रुपए,
तारामीरा भाव 5062 रुपए,
बाजरी भाव 2066 रुपए,
धान भाव 3700 रुपए/क्विंटल
रावला अनाज मंडी
गुवार 5700 से 6000 आमदन 323,
नरमा 8805 से 9235 आमदन 916,
सरसों 5720 से 6100 आमदन 96,
मूंग 6200 से 7085 आमदन 161,
बाजरी 1970 से 2035 आमदन 36 क्विंटल
ये भी पढ़े...
पत्नी को दूसरे के साथ बाइक पर जाता देख पति हुआ आगबबूला गोली मारकर ले ली जान
धूलचंद मीणा की थी उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक ब्लास्ट करने की साजिश, वजह जान कर चौंक जाएंगे आप