बजट सेगमेंट में Realme C35 एक अच्छा ऑप्शन है. यह फोन 11,999 रुपए की कम कीमत में आता है.
Trending Photos
Jaipur: बजट कम हो और बेहतरीन मोबाइल फोन भी चाहिए ऐसा अक्सर ऐसा मुश्किल नजर आता है, लेकिन हम आपको बताएंगे कैसे कम बजट में आप एक अच्छा फोन ले सकते हैं. जिसमें आपको सभी फीचर मिलेंगे. बैटरी से लेकर कैमरा तक सबकुछ आपको इन एंड्रॉयड फोन में मिल जाएगा.
Realme C35
बजट सेगमेंट में Realme C35 एक अच्छा ऑप्शन है. यह फोन 11,999 रुपए की कम कीमत में आता है. इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी पैनल और 60Hz का स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट है. ये स्मार्टफोन Unisoc T616 प्रोसेसर और 5000mAh की पावरफुल बैटरी से लैस है.
Oppo K10
Oppo K10 पंच होल कैमरा और 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है. ये 6nm के क्वालकॉम स्मैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप आता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल, 2MP का डेप्थ, 2MP का मोनो लेंस और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.
Infinix hot 10S
बजट सेगमेंट में इंफिनिक्स भी बहुत अच्छा स्मार्टफोन ब्रांड है. Infinix hot 10S में आपको पावरफुल मिडियाटेक का हेलिओ G85 SoC मिलता है. Infinix hot 10S में 6.82 इंच की बड़ी एचडी प्लस सिनेमैटिक डिस्प्ले के साथ 6000mAh की बैटरी भी मिलती है.