जुलाई अंत में दो ग्रहों का हुआ महामिलन, अद्भुत संयोग से इन राशियों का होगा भला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1796789

जुलाई अंत में दो ग्रहों का हुआ महामिलन, अद्भुत संयोग से इन राशियों का होगा भला

Astrology : वैदिक ज्योतिष (ASTROLOGY)की गणित के अनुसार कल दो महत्वपूर्ण ग्रह मिल चुके हैं. ये महामिलन इन राशियों को अगले 12 दिन तक मौज कराएंगा.

जुलाई अंत में दो ग्रहों का हुआ महामिलन, अद्भुत संयोग से इन राशियों का होगा भला

Astrology : वैदिक ज्योतिष (ASTROLOGY)की गणित के अनुसार कल दो महत्वपूर्ण ग्रह मिल चुके हैं. ये महामिलन इन राशियों को अगले 12 दिन तक मौज कराएंगा.

वैदिक ज्योतिष में वैभव के दाता शुक्र और तर्क शक्ति के प्रदाता बुध के मिलन को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. सावन और अधिकमास के साथ ये शुभ शुभ संयोग 7 अगस्त तक बना रहने से इन राशियों को हर क्षेत्र में फायदा होगा और किस्मत का साथ मिलेगा.

मिथुन 
तीसरे भाव में बुध की स्थिति होगी, जबकि पांचवें भाव में शुक्र की स्थिति होगी. 
वित्तीय लाभ और विभिन्न प्रयासों में सफलता मिलेगी.
अचानक वित्तीय लाभ और समग्र सफलता की मिलेगी.
नौकरीपेशा लोगों को अपने काम के लिए पदोन्नति और प्रशंसा मिलेगी.
सफलता का जश्न मनाने के लिए तैयार रहें.
 

कन्या
आय में वृद्धि और लंबे समय से लंबित कार्य पूरे होंगे.
वित्तीय बाधाएं कम होंगी.
नई नौकरी भी मिल सकती है.
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
सुख समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी.
कानूनी मामलों का निपटारा होगा.

तुला
वित्तीय लाभ होगा.
जीवन में कुछ बड़ा करने का वक्त है.
सभी बिगड़े काम बनेंगे.
नौकरी की तलाश पूरी होगी.
सामाजिक और आर्थिक विकास होगा.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)
 

Trending news