अवैध खनन माफिया पर कार्रवाई, एक्शन मोड़ में सरकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1273813

अवैध खनन माफिया पर कार्रवाई, एक्शन मोड़ में सरकार

CM Ashok Gehlot  के निर्देश पर Rajasthan में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाकर समन्वित कार्रवाई की जा रही है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. पिछले चार दिन में अवैध खनन माफिया के खिलाफ करीब 190 प्रकरण दर्ज किए गए, वहीं 180 वाहन-मशीनरी जब्त कर 50 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया. इस दौरान लगभग 60 एफआईआर संबंधित थानों में दर्ज कराई जा चुकी है. उदयपुर में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

एसीएस माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में सर्वाधिक 60 प्रकरण उदयपुर वृत में दर्ज किए गए है, जयपुर में 53 प्रकरण दर्ज हुए है. समूचे प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाकर समन्वित कार्रवाई की जा रही है. माइंस विभाग के सभी अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर समन्वय कर अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने के लिए कहा गया है.

उदयपुर वृत के 60 प्रकरणों में से एसई उदयपुर द्वारा 18 प्रकरण दर्ज कर 9 एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यहां 15 ट्रेक्टर ट्राली, 3 ट्रोला डंपर, एक एचईएमएममशीन सहित 21 वाहन जब्त किए गए हैं. इसी तरह से राजसमंद में 32 प्रकरणों में 30 एफआईआर व 32 वाहन मशीनरी की जब्ती की जा चुकी हैं. भीलवाडा में 10 प्रकरणों में 8 एफआईआर और वाहन मशीनरी जब्त की गई है.

ERCP को लेकर भाजपा ने जानबूझकर गलत तथ्य पेश किए-गोविंद सिंह डोटासरा

जोधपुर में 30 प्रकरणों में 3 एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही 25 वाहन मशीनरी जब्त की गई है, जोधपुर में जोधपुर, पाली, सिरोही, बाड़मेर, जालौर में कार्रवाई की गई. बीकानेर वृत्त में बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में 16 प्रकरण दर्ज किए हैं, 11 वाहनों की जब्ती के साथ ही 8 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है.

अजमेर, नागौर व पाली, जयपुर, अलवर, सीकर, झुन्झुनू, टोंक और दौसा में 53 प्रकरण दर्ज कर 62 वाहन मशीनरी जब्त की गई है, इसके साथ ही 20 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूला जा चुका है. कोटा, बूंदी, झलावाड़, बारां, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में 30 प्रकरण दर्ज करने के साथ ही 31 वाहन मशीनरी जब्त की गई. वृत में 15लाख से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया है.

जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अन्य बड़ी खबरें

कुरंजा पधारे, झुंझुनूं के बांसियाल, खेतड़ी को टूरिस्ट स्पॉट बनाने की कवायद

रणवीर सिंह के बाद उर्फी जावेद हुई न्यूड, गुलाब की पंखुड़ियों से खुद को ढका

 

 

Trending news