खनन माफियाओं के खिलाफ 19 दिन में 339 FIR दर्ज, 164 गिरफ्तार, 4 करोड़ का जुर्माना वसूला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1296060

खनन माफियाओं के खिलाफ 19 दिन में 339 FIR दर्ज, 164 गिरफ्तार, 4 करोड़ का जुर्माना वसूला

राज्य में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ संयुक्त पिछले 19 दिन में 952 प्रकरणों में 339 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, वहीं 164 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है.

खनन माफियाओं के खिलाफ 19 दिन में 339 FIR दर्ज, 164 गिरफ्तार, 4 करोड़ का जुर्माना वसूला

जयपुर: राज्य में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ संयुक्त पिछले 19 दिन में 952 प्रकरणों में 339 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, वहीं 164 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. प्रदेश में चार करोड़ 36 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है.

गौरतलब है कि पिछले महीने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. खान विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राज्य भर में कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: CM गहलोत की आदिवासी समाज से अपील- एक मौका और दें क्षेत्र में बहा देंगे विकास की गंगा

प्रदेश में संयुक्त अभियान की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्रदेश में 21 जुलाई से जारी अभियान में 8 अगस्त तक खान विभाग द्वारा 726, पुलिस द्वारा 210 और वन विभाग स्तर पर 25 प्रकरण सामने आये हैं. अभियान में 339 एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें माइंस विभाग द्वारा 184, पुलिस द्वारा 131 और वन विभाग द्वारा 24 एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसी तरह से तीनों विभागों के प्रयासों से 164 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

917 वाहन जब्त

अभियान के दौरान पिछले 19 दिनों में बड़ी मशीनों की जब्ती पर भी बल रहा है और माइंस विभाग द्वारा 43 व पुलिस प्रशासन द्वारा 3 बड़ी मशीने जब्त की गई है. वहीं कुल 917 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. इस दौरान खान विभाग द्वारा करीब चार करोड़ रु. और पुलिस व वन विभाग द्वारा 36 लाख रुपाए से अधिक का जुर्माना भी वसूला जा चुका है.अवैध खनन, परिवहन व भण्डारण के विरुद्ध की जा रही राज्यव्यापी कार्रवाई की. जिला स्तर पर कलेक्टर व एसपी द्वारा मोनेटरिंग की जा रही है.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news