डूंगरपुर: घर छोड़कर बाहर जाना परिवार को पड़ा भारी, चोरों ने उड़ाए 8 लाख से ज्यादा रुपये
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1230237

डूंगरपुर: घर छोड़कर बाहर जाना परिवार को पड़ा भारी, चोरों ने उड़ाए 8 लाख से ज्यादा रुपये

पत्नी दीपमाला कुंवर समेत परिवार के सभी लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं लग सका. रविराज ने रिपोर्ट में बताया की अलमारी में रखे सोने के कंगन, पाटले, अंगूठी, पायल, रिंग, हाथफुल समेत 695 ग्राम के जेवरात चोरी हो गए. 

डूंगरपुर: घर छोड़कर बाहर जाना परिवार को पड़ा भारी, चोरों ने उड़ाए 8 लाख से ज्यादा रुपये

Dungarpur: डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के घडमाला गांव में एक सूने मकान से लाखों के जेवर और लाखों रुपये के कैश चोरी होने का मामला सामने आया है. चोर सूने घर के दरवाजे और अलमारी के ताले खोलकर साढ़े 3 लाख के जेवरात और साढ़े 8 लाख से ज्यादा का कैश चोरी करके ले गए है. घटना एक महीने पहले की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाने के थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के घडमाला निवासी रविराज पुत्र भूपेंद्र सिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया है. रविराज ने रिपोर्ट में बताया की 23 मई को उसके परिवार के सभी लोग काम से बाहर गए थे. घर पर काम करने वाली सविता पत्नी विशाल खराड़ी निवासी घड़माला अकेली थी. 

यह भी पढे़ं- राजस्थान में भीषण बिजली संकट, जानिए कौन है इसके पीछे जिम्मेदार

वहीं, घर के पीछे की तरफ ही गणेश भगोरा निवासी आंतरसोबा समेत 5 मजदुर बाउंड्रीवॉल बनाने का काम कर रहे थे. घर की चाबी घर के बाहर ही चौक में एक गमले के नीचे हमेशा रहती है और उसी से काम करने वाली सविता खोलकर काम करने के बाद चली जाती है. 27 मई को मां कृष्णा कुंवर के बाहर जाने से अलमारी को खोलकर देखा तो जेवरात की पोटली नहीं मिली. वही उसी अलमारी में एक बैग में रखे लाखों का कैश भी चोरी हो गया था. 

वारदात के बाद से बाउंड्रीवाल बनाने वाले मजदूर काम पर नहीं आ रहे
पत्नी दीपमाला कुंवर समेत परिवार के सभी लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं लग सका. रविराज ने रिपोर्ट में बताया की अलमारी में रखे सोने के कंगन, पाटले, अंगूठी, पायल, रिंग, हाथफुल समेत 695 ग्राम के जेवरात चोरी हो गए. वहीं, अलमारी से 8 लाख 60 हजार रुपये का कैश भी चोरी हो गया है. रविराज ने रिपोर्ट में ये भी बताया कि वारदात के बाद से बाउंड्रीवाल बनाने वाले मजदूर भी काम पर नहीं आ रहे है. ऐसे में पीड़ित ने मजदूरो पर संदेह जताया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Reporter- Akhilesh Sharma

 

यह भी पढे़ं-  राजस्थान कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष के नामों की सूची की तैयार, जानें कब होंगी नियुक्तियां

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news