धौलपुर न्यूज: धौलपुर शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में खान ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश सचिव एवं भरतपुर संभाग के प्रभारी कन्हैया लाल माथुर ने उनका स्वागत किया.
Trending Photos
धौलपुर न्यूज: विधान सभा चुनाव आते ही सियासी उठा पटक बनी हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेसी एवं अधिवक्ता नसरुद्दीन खान ने आजाद समाज पार्टी कांशीराम का दामन थाम लिया है.
धौलपुर शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में खान ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश सचिव एवं भरतपुर संभाग के प्रभारी कन्हैया लाल माथुर ने माला तथा पटका पहनाकर खान का पार्टी में स्वागत किया.
उधर, आजाद समाज पार्टी कांशीराम की सदस्यता लेने के बाद एडवोकेट नसरुद्दीन खान ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का मान सम्मान नहीं होने के कारण उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सक्रिय सदस्यता सहित अन्य पदों से त्यागपत्र दिया है.
आजाद समाज पार्टी कांशीराम सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है तथा इसमें कार्यकर्ताओं का मान सम्मान है. इसलिए उन्होंने आज आजाद समाज पार्टी कांशीराम के सक्रिय सदस्य के रूप में पार्टी को ज्वाइन किया है. यही नहीं खान ने धौलपुर विधानसभा से आजाद समाज पार्टी कांशीराम की टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी भी पेश की.
जयपुर में राजस्थान बीजेपी की ओर से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता की है. इस दौरान राठौड़ ने सीएम प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, समेत सीएम अशोक गहलोत पर निसाना साधा है. बढ़ते अपराध, महिला अत्याचार, बेरोजगारी, युवा, किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार की घेरा बंदी की. राठौड़ ने कई बड़े सवाल करते हुए कांग्रेस को घेरा है.राठौड़ ने किसान, महिला अत्याचार, कर्जमाफी, बेरोजगारी, बढ़ते अपराध समेत 12 मद्दों को लेकर सवाल किए हैं. साथ ही प्रियंका गांधी से जवाब मांगा है.
ये भी पढ़ें
राजस्थान न्यूज: बच्चों पर दादा जी जमकर चिल्लाए, पिता को पता चला तो हुई मारपीट
राजस्थान चुनाव: कांग्रेस से टिकट की मांग को लेकर इस समाज ने ठोकी ताल,दी ये चेतावनी
बांसवाड़ा न्यूज: संभागीय आयुक्त ने की कन्याओं की पूजा, खुद परोसा भोजन