ट्रेन की चपेट में आने से 9 भेड़ और एक बकरी की हुई मौत, हादसे के वक्त घबराया गडरियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1252948

ट्रेन की चपेट में आने से 9 भेड़ और एक बकरी की हुई मौत, हादसे के वक्त घबराया गडरियां

राजस्थान के लूणकरणसर क्षेत्र में देर रात ट्रेन की चपेट में आने से 9 भेड़ों और एक बकरी की मौत हो गई.

ट्रेन की चपेट में आने से 9 भेड़ और एक बकरी की हुई मौत, हादसे के वक्त घबराया गडरियां

Lunakaranasar: राजस्थान के लूणकरणसर क्षेत्र में देर रात ट्रेन की चपेट में आने से 9 भेड़ों और एक बकरी की मौत हो गई. जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में चल रहे रेवड मे अफरा-तफरी मच गई. कई भेड़ बकरियां इधर-उधर भाग गई. चरवाहा भी घबरा गया था. सूचना पर सामाजिक संस्था के सदस्य मौके पर पहुंचे और मृत भेड़ों को किनारे करवाया. वहीं, बाकी भेड़ों को एक जगह एकत्रित कर आगे रवाना किया.

यह भी पढ़ें - 61 लाख की लागत से 3 किलोमीटर नई सड़क का होगा निर्माण, वीरेंद्र बेनीवाल ने किया लोकार्पण

बन्द रेलवे फाटक के नीचे से गुजर रही भेड़ बकरियां रेलगाड़ी की चपेट में आ गई जिसके कारण 9 भेड़ों और एक बकरी की मौत हो गई. महिपाल सिंह लाखाऊ ने बताया कि कालू थानाक्षेत्र के नाथूसर से दो गड़रिए भेड़ बकरियां लेकर महाजन की तरफ जा रहे थे. देर रात को कालू रोड पर स्थित रेलवे फाटक बंद था और भेड़ बकरियां बंद फाटक के नीचे से पटरियां पार कर रही थी. उसी दौरान मालगाड़ी आई और भेड़ बकरियां मालगाड़ी की चपेट में आ गई. 

अचानक हुए हादसे से गडरियां घबरा गया और बाकी बची भेड़ बकरियां इधर-उधर भाग गई. मौके पर मौजूद टाइगर फोर्स टीम और राहगीरों ने गडरिए को संभाला और मवेशियों को इकठ्ठा कर महाजन की तरफ रवाना किया. बताया जा रहा है कि सभी मृत भेड़ों के शवों को सामाजिक संस्था के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से दफनाया जाएगा.

REPORTER: TRIBHUWAN RANGA

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news