ढाई साल के नाती को कट्टे में डालकर ले जा रही थी भिखारन, नानी ने शोर मचाकर पकड़वाया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1358811

ढाई साल के नाती को कट्टे में डालकर ले जा रही थी भिखारन, नानी ने शोर मचाकर पकड़वाया

ढाई साल के बच्चे को भीख मांगने के बहाने आई एक महिला कट्टे में डालकर ले जा रही थी, तभी उसकी नानी को रोने की आवाज सुनाई दी. बच्चे की नानी ने कट्टे की जांच की तो उसमें बच्चा मिला. ग्रामीणों ने तुरंत बच्चे को कट्टे से बाहर निकाला.

 

ढाई साल के नाती को कट्टे में डालकर ले जा रही थी भिखारन, नानी ने शोर मचाकर पकड़वाया

Shahpura: जिले के रायला थाना क्षेत्र में एक ढाई साल के बच्चे को अगवा कर ले जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने बच्चा चौरी का आरोप एक भीख मांगने वाली महिला पर लगाते हुए जमकर हंगामा भी किया. बताए जा रहा है की महिला और उसके परिवार ने सोमवार को ही कालियास गांव के बाहर डेरा डाला और भीख मांगने गांव में गई थी, जहां उसने कथित तौर पर बच्चा चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया. उधर, इस घटना के बाद कालियास ही नहीं, बल्कि आस-पास के गांवों में भी दहशत फैल गई.

ये भी पढ़ें- मूसेवाला को मारने के लिए राजस्थान से भेजे थे हथियार, गैंगस्टर दीपक मुंडी का खुलासा

कालियास के ग्रामीणों ने बताया की गांव में रहने वाली मंजू पत्नी राजू सैन का ढाई साल का नाती आरु उसके घर पर खेल रहा था. सोमवार सुबह करीब 9 बजे भीख मांगने के बहाने एक महिला उनके घर के बाहर आई. मंजू ने उसे रोटी लाकर दी और जैसे ही अंदर गई इस महिला ने कट्टा निकाला और मंजू के नाती आरु सेन को अगवा कर कट्टे में डाल दिया. वह आरु को अगवा कर ले जाने लगी, तभी आरु रोने लगा. उसकी रोने की आवाज सुनकर गांव के लोगों को महिला पर शक हुआ. उन्होंने महिला को रोका और कट्टे की जांच की तो उसमें बच्चा मिला.

ये भी पढ़ें-जेल की बैरकों में पढ़ने को मजबूर इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे, बैठने को जगह नहीं

ग्रामीणों ने तुरंत बच्चे को कट्टे से बाहर निकाला और इसकी सूचना रायला थाने पर दी. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले गई. इस संबंध में आरु की नानी मंजू के साथ ही ग्रामीण जगदीश जाट, सत्यनारायण जोशी और कैलाशचंद्र शर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट दी. पुलिस पूछताछ में महिला ने खुद को चित्तौड़ढ़ जिले के मातृकुंडिया गांव निवासी ममता (30) पत्नी सवाई राम नट होना बताया. पुलिस ने उसे डिटेन कर बच्चा चोरी का मामला दर्ज किया है.

उसका कहना था कि वे, आज ही कालियास गांव के बाहर आये थे और डेरा डाला था. सभी लोग भीख मांगने के लिए अलग-अलग निकले थे. बताया गया है कि ममता के साथ उसके बच्चे, पति व उसकी मां भी डेरे में साथ रहने आई है. परिजनों का कहां है की ममता की दीमागी हालत ठीक नहीं है. उधर, पुलिस का कहना है कि दीमागी हालत ठीक है या नहीं, यह जानने के लिए महिला का मेडिकल करवाया जायेगा.

Reporter- Dilshad Khan

Trending news