20 बाइक सवार गालियां देते हुए निकले और लोकाशा नगर में खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1389182

20 बाइक सवार गालियां देते हुए निकले और लोकाशा नगर में खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले

करीब 15 से 20 बाइक सवार युवक गाली गलौज करते हुए लोकाशा नगर की गलियों से गुजरे. इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा कॉलोनी के सुरेंद्र कोठारी अजय चंदेल और संजय चंदेल के घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए गए. 

20 बाइक सवार गालियां देते हुए निकले और लोकाशा नगर में खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले

Beawar: शहर में असामाजिक तत्वों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण शहरवासियों का जीना दुश्वार हो गया है. आए दिन कहीं ने कहीं शहर में असामाजिक तत्वों की करतूत सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ऐसा ही एक मामला रविवार रात को शहर के लोकाशा नगर में सामने आया है जहां पर असामाजिक तत्वों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे में सात से आठ बाइक पर करीब 15 से 20 युवक शोर शराबा मचाते हुए दिखाई दे रहे है.

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव के निधन पर भावुक हुए PM मोदी, बोले- मेरे लिए की थी ऐसी भविष्यवाणी

सब्जी मंडी के सामने लोकाशा नगर निवासी अजय चंदेल ने बताया कि रविवार रात को करीब 15 से 20 बाइक सवार युवक गाली गलौज करते हुए लोकाशा नगर की गलियों से गुजरे. इस दौरान शोर शराबे से कॉलोनी वासी सहम गए. चंदेल ने बताया कि इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा कॉलोनी के सुरेंद्र कोठारी अजय चंदेल और संजय चंदेल के घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए और मौके से फरार हो गए.

असामाजिक तत्वों के कॉलोनी से फरार होने के बाद तीनों कार मालिकों ने बाहर आकर देखा तो उनकी कार के शीशे टूटे पडे थे. कॉलोनी वासियों ने शहर में असामाजिक तत्वों की करतूत पर रोष जताया है. जिसके बाद पीड़ित अजय चंदेल संजय चंदेल तथा सुरेंद्र कोठारी ने सोमवार को सिटी थाना पुलिस को एक लिखित शिकायत देकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.

 

Trending news