Rajasthan Election 2023: राजस्थान में BJP के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, इस सीट से चुनाव लड़ेंगी वसुंधरा राजे
Advertisement
trendingNow11924918

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में BJP के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, इस सीट से चुनाव लड़ेंगी वसुंधरा राजे

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. बीजेपी ने 83 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया है. झालरापाटन से वसुंधरा राजे को टिकट दिया गया है.

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में BJP के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, इस सीट से चुनाव लड़ेंगी वसुंधरा राजे

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट आ गई है. इस सूची में 83 उम्मीदवारों के नाम है. इस लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम शामिल है. वो झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी. इसके पहले आई पहली सूची में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 41 उम्मीदवारों वाली लिस्ट आने के बाद बगावत सुर देखे गए थे. इसकी वजह वसुंधरा राजे का खेमा था. माना जा रहा था कि BJP ने टिकट बंटवारे की पहली सूची में वसुंधरा खेमे के नेताओं को साइडलाइन करते हुए सर्वे के आधार पर टिकट बांटे थे.

सूची में इन दिग्गजों के नाम

राजस्थान के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नेता सतीश पुनिया को अंबेर से टिकट मिला है. इस सूची में 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है. इस सूची में 15 एससी उम्मीदवारों और 10 एसटी कैंडिडेट्स को टिकट मिला है. बीजेपी के कद्दावर नेता और वसुंधरा सरकार में मंत्री रह चुके पूर्व राजेंद्र राठौर तारानगर से चुनाव लड़ेंगे. 

सीकर से ये नाम

दूसरी सूची में सीकर जिले से तीन टिकट फाइनल किए गए हैं. धोद से गोर्वधन वर्मा, नीम का थाना से प्रेम सिंह बाजोर और श्रीमाधोपुर से झाबर सिंह को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. आपको बताते चलें कि लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर और दातारामगढ़ के कैंडिडेट्स के नाम पहली सूची में घोषित हो चुके हैं.

अजमेर के प्रत्याशी

अजमेर जिले की बात करें तो बीजेपी की इस दूसरी सूची में अजमेर के 5 सीटों के नाम तय हुए हैं. जिले की आठ में से अब 7 सीट पर बीजेपी के टिकट तय हो चुके हैं. मसूदा विधानसभा का टिकट अभी हॉल्ट किया गया है. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी मसूदा का टिकट अंतिम समय में फाइनल हुआ था. इस बार भी मसूदा विधानसभा में पेंच फंसा हुआ है.

बाड़मेर

बीजेपी की दूसरी सूची में, चोहटन से आदूराम मेघवाल, सिवाना से हमीर सिंह भायल को टिकट मिली है. वहीं बाड़मेर, शिव, गुड़ामालानी, पचपदरा में प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है. आपको बताते चलें कि बायतू से बालाराम मूढ़ की पहली लिस्ट में घोषणा हो चुकी है.

 

Trending news