Basavaraj Bommai: 'हम हिंदुत्व पर नहीं लड़े, कांग्रेस ने की ध्रुवीकरण की कोशिश; बसवराज बोम्मई ने बताया आगे का प्लान
Advertisement

Basavaraj Bommai: 'हम हिंदुत्व पर नहीं लड़े, कांग्रेस ने की ध्रुवीकरण की कोशिश; बसवराज बोम्मई ने बताया आगे का प्लान

Basavaraj Bommai statement: कर्नाटक के सीएम रहे बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव में अपनी छाप छोड़ने में भले ही नाकाम रही हो पर 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी जबरदस्त प्रदर्शन करेगी.

Basavaraj Bommai: 'हम हिंदुत्व पर नहीं लड़े, कांग्रेस ने की ध्रुवीकरण की कोशिश; बसवराज बोम्मई ने बताया आगे का प्लान

Basavaraj Bommai Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में बीजेपी की सरकार के खेवैया रहे बसवराज बोम्मई ने विधानसभा चुनावों में हुई हार पर आज पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. बोम्मई ने कहा कि इस बार की हार के पीछे कोई एक नहीं बल्कि इसके 4-5 कारण हो सकते हैं. जिसके लिए हमें जमीनी स्तर पर जाकर नतीजों को देखना और टटोलना होगा पर फिलहाल अभी हम किसी भी नतीजे पर पहुंचने की स्थिति में नहीं है. हम इस पर विश्लेषण जरूर करेंगे.

'हिंदुत्व पर नहीं लड़े'

बसवराज बोम्मई ने ये भी कहा कि ये बात कुछ लोगों के दिमाग में है कि बीजेपी ने बस हिंदुत्व पर फोकस किया. ऐसे लोगों को हम बताते चलें कि हमने कर्नाटक का चुनाव कभी हिंदुत्व पर नहीं लड़ा बल्कि हम डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर लड़े थे. लेकिन कांग्रेस पार्टी के इस बार  के घोषणा पत्र ने ध्रुवीकरण करने की कोशिश की जिसमें वो काफी हद तक कामयाब भी रही.

 

'हम लोकसभा में वापसी करेंगे'

कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु में कहा कि मेरी पार्टी के अध्यक्ष के साथ हमारी अनऔपचारिक बैठक हो चुकी है और हमने कुछ बड़े मुद्दों पर चर्चा की है. हम जल्द ही चुने हुए प्रत्याशियों की बैठक बुलाएंगे और एक गहन विश्लेषण भी करेंगे. हम साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जरूर वापसी करेंगे. 

Trending news