विक्रम सेठ के परिवार का आरोप है कि मेडिकल इमरजेंसी मे वक्त उन्हें मेडिकल सुविधाएं नहीं मिलीं.
Trending Photos
मुंबई: कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में मरीजों से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला मुंबई का है, जहां 41 साल के विक्रम सेठ ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
विक्रम सेठ के परिवार का आरोप है कि मेडिकल इमरजेंसी मे वक्त उन्हें मेडिकल सुविधाएं नहीं मिलीं. हॉस्पिटल्स के चक्कर काटते-काटते विक्रम का एंबुलेंस में ही निधन हो गया. परिवार का आरोप है कि सरकार की लापरवाहियों की वजह से विक्रम की मौत हुई. विक्रम सेठ जैसे ही कई और मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें- Coronavirus: Air India ने अपने कर्मचारियों के लिए जारी किया नया सर्कुलर, रखी ये शर्त
सुनील नाम के शख्स ने बताया कि नानावटी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बेड्स नहीं हैं, ये कहकर मरीज को एडमिशन नहीं दिया गया. इसी वजह से विक्रम ने मेरी आंखों के सामने दम तोड़ दिया. इस मौत की जिम्मेदार सरकार है.
वहीं नानावटी हॉस्पिटल ने अपनी सफाई में अस्पताल में बेहतर मेडिकल सेवाओं की तारीफ वाले कई सेलिब्रिटीज के जुबानी वीडियो जारी किए हैं.
ये भी देखें-