Telangana News: तेलंगाना में प्रधानमंत्री आवास योजना योजना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में तकरार देखने को मिल रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर अगर प्रदेश सरकार के द्वारा ये काम किया जाता है तो केंद्र सरकार द्वारा कोई भी मकान स्वीकृत नहीं किया जाएगा.
Trending Photos
Telangana News: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. इसके तहत देश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ग़रीब लोगों को पक्का घर मिलता है. केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने कहा कि अगर तेलंगाना की कांग्रेस सरकार 'इंदिराम्मा' के नाम पर गरीबों को आवास मुहैया कराने का काम शुरू करती है, तो केंद्र सरकार द्वारा कोई भी मकान स्वीकृत नहीं किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
कुमार ने कहा कि अगर पीडीएस राशन कार्ड और आवास योजना के दस्तावेजों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो नहीं लगी, तो केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को सीधे आवास और राशन कार्ड उपलब्ध कराने की योजना बनाई जाएगी. करीमनगर में एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार आगामी आवंटन में ‘पीएम आवास’ योजना के तहत तेलंगाना को आवास की स्वीकृति देने के लिए तैयार है.
इस कार्यक्रम में निगम के महापौर सुनील राव और अन्य लोग भाजपा में शामिल हुए. हालांकि, संजय कुमार ने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार 'इंदिराम्मा' योजना (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर) का हथकंडा इस्तेमाल करने की कोशिश करेगी, तो केंद्र एक भी मकान को मंजूरी नहीं देगा. उन्होंने कहा कि राशन कार्डों पर मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और इंदिरा गांधी की तस्वीरें लगी हुई हैं, जबकि पीडीएस चावल और अन्य वस्तुएं केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं. ऐसे में "अगर राशन कार्ड पर नरेन्द्र मोदी जी की तस्वीर नहीं होगी तो हम सरकार को राशन नहीं देंगे. हम (केंद्र) योजना बनाएंगे कि गरीबों को सीधे राशन कैसे दिया जाए. आवास के मामले में हम गरीबों के साथ अन्याय नहीं करेंगे. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में गरीबों को पक्का घर देने के लिए किस तरह से हल केंद्र सरकार निकालती है. ( भाषा )