Android 16 Beta Update: गूगल ने एंड्रॉयड 16 का पहला पब्लिक बीटा जारी कर दिया है. इससे यूजर्स को पता चल सकेगा कि ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले वर्जन में क्या खास है. इस रिलीज में कई बड़े अपडेट हैं, जैसे लाइव एक्टिविटीज के लिए डायनामिक नोटिफिकेशंस और बड़े स्क्रीन वाले फोन (जैसे फोल्डेबल स्मार्टफोन और टैबलेट) पर ऐप्स को बेहतर तरीके से चलाने पर ध्यान दिया गया है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
Android 16 में एक खास फीचर है जिसे लाइव अपडेट्स कहा जाता है. ये रीयल-टाइम नोटिफिकेशंस हैं जो यूजर्स को चल रही एक्टिविटीज जैसे राइड-शेयरिंग, फूड डिलीवरी और नेविगेशन के बारे में अपडेट देते रहते हैं. यह ऐप्पल के लाइव एक्टिविटीज जैसा है, जो 2022 में आया था. हालांकि, गूगल का वर्जन थोड़ा अलग है. ऐप्पल का फीचर स्पोर्ट्स स्कोर से लेकर शॉपिंग अपडेट्स तक सब कुछ दिखाता है, जबकि एंड्रॉयड के लाइव अपडेट्स अभी सिर्फ कुछ खास ऐप्स के प्रोग्रेस ट्रैकर्स के साथ काम करते हैं.
Android 16 में एक बदलाव ये भी है कि अब डेवलपर्स को अपने ऐप्स को अलग-अलग स्क्रीन साइज के लिए रिसाइजेबल बनाना होगा. इससे ये ऐप्स टैबलेट और फोल्डेबल फोन पर आसानी से चलेंगे. इसका मतलब है कि बड़ी स्क्रीन पर ऐप्स फुल-स्क्रीन में खुलेंगे और यूजर्स आसानी से मल्टीटास्क कर सकेंगे. अभी डेवलपर्स इस नियम से बाहर रह सकते हैं, लेकिन Android 17 आने तक, रिसाइजेबल ऐप्स जरूरी हो जाएंगे. हालांकि, गेम्स इस नियम से छूटे हुए हैं.
एंड्रॉयड 16 में अन्य फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जैसे एडवांस्ड प्रोफेशनल वीडियो (APV) कोडेक के लिए सपोर्ट, बेहतर वर्टिकल टेक्स्ट रेंडरिंग और कैमरा ऐप्स में सीन डिटेक्शन ताकि ऑटोमैटिकली नाइट मोड चालू हो सके. ये फीचर्स पहले के डेवलपर बीटा में आए सुधारों जैसे रिचर हैप्टिक कंट्रोल, ज्यादा बेहतर फोटो पिकर मेन्यू और हेल्थ कनेक्ट ऐप (जो मेडिकल डेटा को ऐप्स के बीच सुरक्षित रूप से शेयर करने की सुविधा देता है) पर आधारित हैं.
एक और दिलचस्प बात यह है कि गूगल अपने Gemini AI असिस्टेंट पर भी काम कर रहा है. जेमिनी अब मल्टी-ऐप प्रॉम्प्ट्स को सपोर्ट करता है, हालांकि अभी यह केवल गूगल के ऐप्स, सैमसंग के कुछ ऐप्स और स्पोटिफाई और व्हाट्सएप जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म तक सीमित है. गूगल ने जल्द ही बड़े सपोर्ट का वादा किया है.
एंड्रॉयड 16 का पब्लिक बीटा आज से उपलब्ध है, और यह Pixel 6 और नए डिवाइसों के साथ-साथ Pixel टैबलेट के लिए भी उपलब्ध है. अगर आप बीटा सॉफ्टवेयर में शामिल नहीं होना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. गूगल इस साल की दूसरी तिमाही में Android 16 का स्टेबल वर्दन रिलीज करने की योजना बना रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़