NCR News: गुरुग्राम में हुआ ये सौदा 1 लाख 20 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से हुआ. जो देश में सबसे महंगी कीमतों में से एक है. अब लोग दूर से ही लेकिन इस घर की एक झलक देखने को आ रहे हैं.
Trending Photos
अपना एक घर हो, भला ये सपना किसका नहीं होता. लेकिन घर की कीमत करोड़ों में पहुंच जाए तो लोग दाम सुनते ही निकल लेते हैं. लेकिन राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक पेंटहाउस 190 करोड़ यानी 1.9 अरब रुपये में बिका है. एक घर की इतनी कीमत वो भी मुंबई और दुबई नहीं बल्कि अपने गुरुग्राम में. इसे दिल्ली-NCR में अबतक का घर का सबसे महंगा सौदा बताया जा रहा है.
निजी कंपनी का 'द कैमोलियाज' प्रोजेक्ट
जिसे एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने 190 करोड़ में खरीदा है. वहीं पेंटहाउस खरीदने में करीब 13 करोड़ रुपए स्टॉम्प शुल्क अदा की गई
इस पेंटहाउस का एरिया 16,920 वर्ग फुट का है. जो हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम से लेकर अल्ट्रा लग्जरी इंटीरियर से लैस है. यानी
यानी अब गुरुग्राम में भी दुबई जैसे महंगे घर लोग खरीदने लगे हैं.
जगह का भाव 1 लाख 20 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट
गुरुग्राम के कैमेलियाज़ में ये सौदा 1 लाख 20 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से हुआ. जो देश में सबसे महंगी कीमतों में से एक है. हमारे संवाददाता देवेंद्र भारद्वाज ने उस इलाके और शहर के सबसे महंगे फ्लैट का जायजा लिया, जहां 190 करोड़ का एक फ्लैट बिका ह. आपको बताते चलें कि इससे पहले मई में सबसे महंगा फ्लैट बिका था.
देश में कहां-कहां है ऐसी महंगी प्रॉपर्टी
देश में महंगी प्रॉपर्टी बहुत से शहरों में है. मुंबईसे लेकर कोलकाता और पंजाब से गुजरात तक के शहरों में रेट हाइ है.