Video: मिट गई दूरियां! अखिलेश ने मंच पर शिवपाल के छुए पैर, बोले – ‘अब बीजेपी को घबराहट हो रही होगी’
Advertisement
trendingNow11449809

Video: मिट गई दूरियां! अखिलेश ने मंच पर शिवपाल के छुए पैर, बोले – ‘अब बीजेपी को घबराहट हो रही होगी’

Mainpuri Lok Sabha By-election: अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैंने कभी चाचा-भतीजे के रिश्ते में दूरियां नहीं मानीं और मुझे इस बात की खुशी है कि राजनीति की दूरियां भी आज खत्म हो गईं. 

Video: मिट गई दूरियां! अखिलेश ने मंच पर शिवपाल के छुए पैर,  बोले – ‘अब बीजेपी को घबराहट हो रही होगी’

Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के बीच मनमुटाव दूर हो गया है. दोनों रविवार को एक ही मंच पर नजर आए. मंच पर अखिलेश ने शिवपाल के पैर छुए और जोर देकर कहा कि चाचा-भतीजे के बीच कभी दूरियां नहीं रहीं. मंच पर सपा महासचिव राम गोपाल यादव अखिलेश ने उनके भी पैर छुए.

यादव परिवार के गढ़ सैफई में एक चुनावी रैली में अखिलेश यादव ने कहा, ‘कई बार लोग कहते हैं कि बहुत दूरियां हैं. आप सबको बता दूं कि चाचा-भतीजे में कभी दूरियां नहीं थीं. हमारी राजनीति में दूरियां थीं.' उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी चाचा-भतीजे के रिश्ते में दूरियां नहीं मानीं और मुझे इस बात की खुशी है कि राजनीति की दूरियां भी आज खत्म हो गईं. इसलिए उसे (बीजेपी को) घबराहट हो रही होगी, क्योंकि वह जानती है कि जसवंतनगर ने मन बना लिया है, करहल साथ चल दिया है, मैनपुरी के लोग समर्थन में हैं और भोगांव भी सपा के पक्ष में है.‘

 

शिवपाल का ट्वीट- हम सब में हैं नेताजी
शिवपाल ने भी अपने संबोधन में डिंपल यादव की बड़ी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। बता दें बता दें मैनपुरी लोकसभा सीट सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण खाली हुई है और सपा किसी भी कीमत पर इस सीट को जीतना चाहती हैं. डिंपल यादव इस सीट से सपा प्रत्याशी हैं.

वहीं शिवपाल यादव ने भी भतीजे के साथ सब गिले शिकवे मिटा देने का ऐलान करते हुए ट्वीट किया, ‘हम सब में हैं नेताजी, लो सब हो गए एक... कार्यकर्ता सम्मेलन...’

गुरुवार को शिवपाल से मिले थे अखिलेश-डिंपल
इससे पहले गुरुवार को अखिलेश और डिंपल यादव शिवपाल यादव से मुलाकात की थी. गुरुवार को हुई मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘नेता जी और घर के बड़ों के अलावा मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है.' वहीं शिवपाल ने ट्वीट किया, ‘जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने...उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से...’

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news