Ujjain: मकर संक्रांति पर महाकाल की नगरी में करें इन चीजों का दान, बरसेगी महाकाल की कृपा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2599187

Ujjain: मकर संक्रांति पर महाकाल की नगरी में करें इन चीजों का दान, बरसेगी महाकाल की कृपा

Makar Sankranti 2025 in Ujjain: मकर संक्रांति के दिन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो श्रद्धालु शिप्रा नदीं में स्नान कर जरुरत मंदों को जरुरत की चीजें दान करते हैं, उन पर बाबा महाकाल की विशेष कृपा बरसती है. 

Ujjain: मकर संक्रांति पर महाकाल की नगरी में करें इन चीजों का दान, बरसेगी महाकाल की कृपा

Makar Sankranti 2025 in Ujjain: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में वैसे तो हर त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन मकर संक्रांति का अपना अलग ही महत्व है. कल मकर संक्रांति के खास मौके पर एक तरफ जहां मां शिप्रा के तट पर लाखों श्रद्धालुं स्नान-दान करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ बाबा महाकाल को तिल के उबटन और हल्के गर्म पानी से स्नान कराया जाएगा. मकर संक्रांति के दिन धार्मिक नगरी उज्जैन में स्नान-दान का भी विशेष महत्व है. 

महाकाल के दरबार में दिखेगा मकर संक्रांति का उत्साह

दरअसल, कल यानी मकर संक्रांति के दिन  14 जनवरी को सूर्यदेव के उत्तरायण होते ही धार्मिक नगरी उज्जैन में उल्लास छा जाएगा. बाबा महाकाल के आंग से मां शिप्रा के तट तक मकर संक्रांति का उत्साह देखा जाएगा. हर वर्ष की भांति इस बार भी बाबा महाकाल के आंगन को रंग-बिरंगी पतंगों से सजाया जाएगा. गर्भगृह और नंदी हॉल में भी विशेष सजावट की जाएगी. बाबा महाकाल के दरबार को फूल और पतंग से मनमोहक सजावट की जाएगी.  

इन चीजों का लगेगा भोग

बाबा महाकाल के दरबार में हर पर्व परंपरा के मुताबिक मनाया जाता है. परंपरा के अनुसार मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल को पुजारी तड़के चार बजे भस्म आरती  तिल का उबटन लगाकर हल्के गर्म जल से स्नान कराया जाएगा. स्नान कराने के बाद तिल्ली के पकवानों का भोग लगाकर विशेष आरती की जाएगी. मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल को गुड़ व शकर से बने तिल्ली के लड्डुओं का भोग लगाकर जलाधारी में भी तिल्ली अर्पित की जाने की परंपरा है. इसके अलावा, सांदीपनि आश्रम और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी मकर संक्रांति की विशेष पूजा-अर्चना होगी.

मकर संक्रांति पर करें इन चीजों का दान

मकर संक्रांति के दिन उज्जैन में शिप्रा नदी में स्नान कर दान करने का विशेष महत्व है. ऐसी मान्यता है कि जो श्रद्धालु मकर संक्रांति के दिन शिप्रा नदी में स्नान कर उज्जैन में जरुरत मंदों को जरुरत की चीजें दान करते हैं, उन पर बाबा महाकाल की विशेष कृपा बरसती है. इस दिन धार्मिक नगरी उज्जैन में शिप्रा स्नान के बाद तीर्थ पर वैदिक ब्राह्मणों को तिल गुड़, खिचड़ी, वस्त्र, पात्र, दक्षिणा आदि भेंट करने की परंपरा है. इस दिन गायों को हरा चारा और भिक्षुकों को भोजन कराने का भी विशेष महत्व है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news