Trending Photos
MP Unique Baba in Mahakumbh: यूपी के प्रयागराज में आज से महाकुंभ का आगाज हो गया है. इस महाकुंभ में देश विदेश के कौने-कौने से साधु-संत आए हुए हैं. महाकुंभ मेले में कई ऐसे अनोखे बाबा आए हैं, जो श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. ऐसे ही एक बाबा मध्य प्रदेश के उज्जैन से प्रयागराज आए हैं. जो अपनी कठोर साधना के कारण धार्मिक आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आइए जानते हैं महाकाल की नगरी से आए इस बाबा के बारे में...
दरअसल, उज्जैन से प्रयागराज पहुंचे जिस बाबा की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि राधे पुरी बाबा हैं. राधे पुरी बाबा ने साल 2011 से विश्व में कल्याण के लिए अपने दाहिने हाथ को उठाकर रखा है. बाबा के इस तप को हठ योग कहते हैं. इसी वजह से लोग इन्हें हठी बाबा के नाम से भी जानते हैं. बाबा के इस हठ को देखकर हर कोई आश्चर्य चकित हो जाता है.
जानिए क्या है मनोकामना
बता दें कि देश में कई ऐसे साधु संत हैं तो कठोर तप करते हैं. साधु संत विश्व कल्याण के लिए कठोर तप तरते हैं. इसी तप में राधे पुरी बाबा का नाम भी शामिल है. बाबा महाकाल की नगरी में रहने वाले बाबा ने हठ तपस्या की वजह से अपनी एक अलग पहचान बना ली है. राधे पुरी बाबा को दशकों से अधिक हो गए हैं हाथ उठाए हुए. इस वजह से उनका हाथ पूरी तरह से सुन्न हो गया है. उनके हाथों की उंगलियों के नाखून भी बहुत बड़े-बड़े हो गए हैं. कई बार तो ये नाखून अपने आप ही टूट कर गिर जाते हैं.
जानिए कैसे हुआ ऐसा संभव
गौरतलब है कि बाबा के इस हठ योग को सुन लोगों को यकीन करना मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि ऐसा करना आम लोगों के बस की बात नहीं है. राधे पुरी बाबा ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि जब कोई भी कर्म परोपकार के लिए किया जाता है तो उसमें कोई भी परेशानी नहीं आती है. बाबा राधेपुरी महाराज अपनी कठोर तपस्या से इंद्रियों को नियंत्रण में कर लिए हैं. वह एक हाथ से ही अपने दैनिक कार्य कर लेते हैं. महाकुंभ मेले के आयोजन से कुछ दिन पहले बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से तीर्थ राज प्रयागराज पहुंचे हैं. बाबा के इस हठ को देखकर हर कोई दंग रह जाता है.
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: 52 साल पुरानी एंबेसडर से प्रयागराज पहुंचे MP के टार्जन बाबा, फैमिली नहीं कार से करते हैं प्यार!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!