MP में गजब हो गया: शिक्षक बन गए डॉक्टर, न डिग्री न अनुभव, फिर भी कर रहे मरीजों का इलाज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2599358

MP में गजब हो गया: शिक्षक बन गए डॉक्टर, न डिग्री न अनुभव, फिर भी कर रहे मरीजों का इलाज

Bhind District: मध्य प्रदेश में एक गजब मामला सामने आया है, क्योंकि यहां एक शिक्षक डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज कर रहे थे, जबकि उनके पास डॉक्टर के लिए कोई डिग्री या मेडिकल की पढ़ाई नहीं थी. 

भिंड जिले की खबरें

मध्य प्रदेश को ऐसे ही अजब-गजब नहीं कहा जाता है, क्योंकि यहां कई काम ऐसे होते हैं, जिनके बारे में सुनकर सब हैरान रह जाते हैं. मध्य प्रदेश के भिंड जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक महोदय डॉक्टर बन गए, न उनके पास कोई मेडिकल की डिग्री है और न हीं डॉक्टरी का कोई अनुभव उसके बाद भी वह मरीजों का लगातार इलाज कर रहे हैं. ऐसे में जब इस मामले का खुलासा हुआ है तो एक तरह से सब हैरान ही रह गए. 

शिक्षक बन गए डॉक्टर 

दरअसल, मामला भिंड जिले के बरासों पंचायत में आने वाले शंकरपुर गांव का है. गांव के सरकारी स्कूल में सतपाल शाक्य बतौर शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह टीचर के अलावा डॉक्टर भी बने हुए हैं और लोगों का इलाज करते हैं. जबकि उन्होंने न ही मेडिकल की कोई पढ़ाई की है और न ही उनके पास कोई डॉक्टरी डिग्री हैं. इसके बाद भी वह क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज करते हैं. वह बाकयदा मरीजों का एलोपैथिक इलाज करते हैं, उन्हें दवा देते हैं इंजेक्शन लगाते हैं, ऐसे में जब सोशल मीडिया पर उनके फोटो और वीडियो वायरल हुए तब मामले का खुलासा हुआ है..

इस तरह टीचर महोदय बन गए डॉक्टर 

जब इस मामला सामने आया है तो भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने तुरंत ही एक्शन लिया और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. वहीं जब इस मामले में टीचर से बात की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. सतपाल शाक्य का कहना है कि शिक्षक की नौकरी से पहले वह भिंड के डॉक्टर वीके जैन के यहां काम करते थे, यही पर उन्होंने दवा देना, इंजेक्शन लगाना और इलाज करना सीखा था. लेकिन बाद में उनकी शिक्षक की नौकरी लग गई, लेकिन उसके बाद भी वह बिना डिग्री के ही डॉक्टरी करने में लगे हैं. मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की बात कही है. 

ये भी पढ़ेंः CM मोहन का बड़ा बयान, क्या MP में इन जगहों पर होगी शराबबंदी या 2028 की तैयारी

शिक्षक सतपाल शाक्य को तत्काल प्रभाव से डॉक्टरी बंद करने और क्लीनिक नहीं जाने की सलाह दी है, जबकि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी जेएस यादव ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेज कर शासकीय शिक्षक सतपाल साक्य की तरफ से संचालित किए जा रहे क्लीनिक को सील कर दिया है, जबकि एमबीबीएस डॉक्टर वीके जैन के बारे में भी जानकारी जुटाकर उनका मेडिकल रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की बात कही जा रही है, क्योंकि डॉक्टर बिना किसी मेडिकल पढ़ाई के किसी को भी अपना अस्टिटेंड कैसे बना सकते हैं. ऐसे में भिंड जिले में जब इस मामले का खुलासा हुआ तो सब हैरान जरूर रह गए. 

भिंड से प्रदीप शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः करोड़पति परिवार पर आया आर्थिक संकट, तांत्रिक ने बताया उपाय, महिला ने की शर्मनाक हरकत

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news