Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2599509
photoDetails1mpcg

MP Travel: भारत के दिल MP की वो प्राकृतिक जगहें, जहां सर्दियों में घूमने पर आएगा डबल मजा

MP Tourism: मध्य प्रदेश में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. अगर आप सर्दियों के सीजन में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको मध्य प्रदेश की कुछ ऐसी जगहों के बरे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सर्दियों के मौसम का आनंद उठा सकते हैं.आइए जानते हैं मध्य प्रदेश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में...

 

यादगार बन जाएगी छुट्टियां

1/7
यादगार बन जाएगी छुट्टियां

 

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. इस मौसम में बहुत लोगों को बाहर घूमने जाने का मन करता है. ऐसे में आज हम आपको हिंदूस्तान के दिल भारत मध्य प्रदेश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप प्राकृतिक नजारों के साथ सर्दियों की छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं. 

 

 

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

2/7
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मंडला जिले से 70किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व के रूप में फेमस है. यहां आपको प्राकृतिक नजारों से भरपूर घास के मैदान, जंगल की झाड़ियों और जंगल की बीच जानवर को देखने का मौका मिल सकता है. 

 

 

काला पहाड़

3/7
काला पहाड़

मंडला जिले में स्थित काला पहाड़ काफी प्रसिद्ध है. यह रामनगर के बीच स्थित है. ये पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यह पहाड़ तीन किलोमीटर तक फैला हुआ है. जो कि काली और भूरी चट्टानों का पहाड़ है.

पचमढ़ी

4/7
पचमढ़ी

प्राकृतिक सौदर्य से भरपूर पंचमढ़ी एक हिल स्टेशन है. जो नर्मदापुरम जिले में है. यहां सर्दियों में तापमान शून्य तक पहुंच जाता है. यह हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण के लिए यह मशहूर है. यहां  दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं.

 

ओरछा

5/7
ओरछा

ऐतिहासिक धरोहर से भरपूर धार्मिक नगरी ओरक्षा बेतवा नदी के किनारे स्थित है. ठंड के मौसम में यहां का नजारा बहुत ही आकर्षक नजर आता है. यहां आपको कई सुंदर जगह देखने को मिलेंगे. 

ग्वालियर का किला

6/7
ग्वालियर का किला

अगर आपको इस बार कहीं एतिहासिक जगह पर जाने का मन है, तो आप इसके लिये ग्वालियर को चुन सकते हैं, यहां जाकर आपको घूमने के लिये एतिहासिक जगहें आसानी से मिल जायेंगी. किले के अलावा आप जयविलास पैलेस म्यूजियम, तिघरा बांध, सरोद घर आदि के मजे भी ले सकते हैं.

 

 

धुआंधार जलप्रपात

7/7
धुआंधार जलप्रपात

आप सर्दियों धुआंधार जल प्रपात का भी मजा ले सकते हैं. यह जलप्रपात जबलपुर जिले में स्थित एक जलप्रपात है. यहां पानी की धारा दूध की तरह सफेद दिखाई पड़ती है. जो जल धुएं की तरह उड़ता हुआ नजर आता है.