नए विवाद में फंसे जीतू पटवारी, अम्बेडकर के अपमान पर भाजपा ने साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2599532

नए विवाद में फंसे जीतू पटवारी, अम्बेडकर के अपमान पर भाजपा ने साधा निशाना

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में संविधान के मुद्दे पर सिसायत तेज हो गई है. अब भाजपा ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के अपमान का आरोप लगाया है. इधर, जीतू पटवारी ने भी भाजपा को करारा जवाब दिया है.

नए विवाद में फंसे जीतू पटवारी, अम्बेडकर के अपमान पर भाजपा ने साधा निशाना

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नए विवाद में फंस गए हैं. बीजेपी ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर बड़ा हमला बोला है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने डॉक्टर अम्बेडकर का अपमान किया. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का हमेशा अपमान किया. एक बार फिर वही काम किया. 

पटवारी ने आगे कहा कि यही कांग्रेस ने अंबेडकर को संसद जाने से रोका था. जम्मू कश्मीर में 370 लागूकर संविधान को लागू होने से रोका था. कांग्रेस पार्टी अंबेडकर विरोधी है. शहजाद पूनावाला ने जीतू पटवारी के निवास की डॉ भीमराव अंबेडकर के एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें राहुल गांधी की तस्वीर ऊपर लगी है और नीचे भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी की तस्वीर लगी है.

पटवारी ने दिया जवाब
इधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "भाजपा लोगों को गुमराह करती है, कर्ज लेती है और भ्रष्टाचार करती है. मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था दिन-प्रतिदिन समाप्त होती जा रही है. झूठ बोलना और गुमराह करना मोहन यादव की आदत बनती जा रही है. भाजपा और कांग्रेस के बीच के अंतर को आम जनता समझती है."

शाह ने किया अपमान: चौधरी
इसके अलावा कांग्रेस पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि बीजेपी नेता अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है. कांग्रेस ने सिर्फ स्पेशल तौर पर वह फोटो लगाए थे. हमारी जय भीम जय बापू जय संविधान यात्रा की थीम के आधार पर फोटो लगाए गए थे. बीजेपी भ्रम और अफवाह फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस हमेशा गांधी जी के और बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलती है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news