जेवर एयरपोर्ट से सीधा जुड़ेगा ये नेशनल हाईवे, MP के इन जिलों को होगा फायदा, जानें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2599487

जेवर एयरपोर्ट से सीधा जुड़ेगा ये नेशनल हाईवे, MP के इन जिलों को होगा फायदा, जानें

mp news-नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को नेशनल हाईवे-34 से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इसका प्रस्ताव पारित होने के बाद मध्यप्रदेश के कई जिलों को सीधा फायदा पहुंच सकता है.

 

जेवर एयरपोर्ट से सीधा जुड़ेगा ये नेशनल हाईवे, MP के इन जिलों को होगा फायदा, जानें

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के कई जिलों जल्द ही सीधा फायदा पहुंच सकता हैं. NHAI नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को नेशनल हाईवे-34 से जोड़ने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर यमुना प्राधिकरण और NHAI के अधिकारियों की बैठक हुई थी. जिसमें नेशनल हाईवे-34 को जोड़ने पर विचार-विमर्श किया गया था.

अधिकारियों इसका प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं.

जुड़ेंगे एमपी के कई शहर
जानकारी के अनुसार, गंगा एक्सप्रेस-वे से एयरपोर्ट तक लिंक एक्सप्रेस-वे का एलाइन्मेंट यूपीडा ने तैयार कर लिया है. अभी तक नेशमल हाइवे-34 से एयरपोर्ट जाने का रास्ता नहीं है. जिसे पूरा करने के लिए नए रास्तों की तलाश की जा रही है. नेशनल हाईवे-34 उत्तराखंड मे गंगोत्री धाम से मध्यप्रदेश के लखनादौन तक जाता है. इसमें एमपी के हीरापुर, छतरपुर, जबलपुर, दमोह, लखनादौन इलाके आते हैं. इनके भविष्य में जेवर एयरपोर्ट से सीधी जुड़ने की संभावना है.

जमीनों के बढ़ सकते है रेट
अगर इस प्रोजेक्ट पर सहमति बनती है तो उत्तराखंड से मध्यप्रदेश तक एयरपोर्ट पर माल ढुलाई करना आसान हो जाएगा. जिससे मध्यप्रदेश के हीरापुर, छतरपुर, जबलपुर, दमोह, लखनादौन शहरों और गांवों को फायदा पहुंचेगा. वहीं प्रस्ताव पास होने से किसानों की जमीन इसमें आने से रेट बढ़ने की भी संभावना है.

एमपी से छत्तीसगढ़ सिक्स-लेन एक्सप्रेस वे
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लखनादौन से रायपुर तक 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का सर्वे कार्य कराया है. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य पूरा होते ही लखनादौन और रायपुर की दूरी महज 8 घंटे से घटकर 5 घंटे में ही पूरी हो जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि 300 किलोमीटर लंबा हाईवे बालाघाट से होते हुए लखनादौन तक आएगा. सर्वे पूरा होने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी.

यह भी पढ़े-भोपाल में हुआ फिल्म 'जंगल सत्याग्रह' का प्रीमियर, दिग्विजय सिंह के बुलावे के बाद भी नहीं पहुंचे बीजेपी नेता

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news