Jungle Satyagraha Movie: मध्य प्रदेश में बनी 'जंगल सत्याग्रह' फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठी है, इस फिल्म में पूर्व मंत्री और विधायक भी अभिनेता के रोल में दिखे हैं.
Trending Photos
Film Jungle Satyagraha: मध्य प्रदेश में 'जंगल सत्याग्रह' फिल्म पर सियासत भी शुरू हो गई है. बैतूल के आदिवासी नायकों पर बनी इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग उठी है. कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस फिल्म को देखने को लिए सभी को आमंत्रित भी किया था. वहीं सोमवार को भोपाल में प्रीमियर शो आयोजित किया गया है, जिसमें कांग्रेस के कई नेता पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग भी उठने लगी है, क्योंकि यह फिल्म बैतूल के आदिवासी नायकों पर बनी है, जिन्होंने 1930 में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जंग छेड़ी थी. बता दें कि इस फिल्म में एमपी के नेताओं ने भी अभिनेता का किरदार निभाया है.
जंगल सत्याग्रह को टैक्स फ्री करने की उठाई मांग
दरअसल, फिल्म के जंगल सत्याग्रह फिल्म के लेखक और डायरेक्टर प्रदीप उइके ने फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग की है, उनका कहना है कि 1930 के समय में बैतूल जिलों के लोगों ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जल-जंगल और जमीन को बचाने की लड़ाई लड़ी थी. यह फिल्म हमारे आदिवासी भाइयों के संघर्ष को दिखाती है. इसलिए मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स करना चाहिए. क्योंकि यह फिल्म मध्य प्रदेश के लोगों को जरूर देखना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः MP में खत्म हो रहा BJP के जिलाध्यक्षों का इंतजार, भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में होगा ऐलान !
बता दें कि 'जंगल सत्याग्रह' फिल्म को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने विधानसभा के सभागार में भी शो रखवाया है, जिसे देखने को लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार तक सभी नेता पहुंचे हैं. दिग्विजय सिंह का कहना है 'हमने सभी को आमंत्रित किया था, अगर हमें द साबरमति फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया जाता तो मैं जरूर जाता, यह फिल्म मप्र में एससी एसटी आजादी के आंदोलन में सबसे बड़ा योगदान निभाने वाले लोगों पर बनी है. क्योंकि अंग्रेजी हुकूमत ने वन संपदा लूटने का नियम लाया गया था, जिसके खिलाफ आदिवासियों ने आंदोलन शुरू किया था.'
पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक बने अभिनेता
दरअसल, इस फिल्म की खास वजह यह भी है कि इसमें नेताओं ने भी अभिनेताओं का काम किया है. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सुखदेव पांसे ने इस फिल्म में अभिनेता का किरदार निभाया है, जबकि कांग्रेस के एक पूर्व विधायक रहे धरमू सिंह सिरसाम ने भी फिल्म में रोल किया है. दोनों नेता बैतूल जिले से ही आते हैं. सुखदेव पांसे मुलताई सीट से विधायक रहे हैं, जबकि धरमू सिंह सिरसाम भैंसदेही से विधायक रहे हैं. जंगल सत्याग्रह फिल्म में बैतूल जिले के आदिवासी क्रांतिकारी गंजन सिंह कोरकू, ठाकुर मोहकम सिंह, रामजी कोरकू, सरदार विष्णु सिंह गोंड और जुगरू गोंड जैसे नेताओं का संघर्ष दिखाया गया है.
ये भी पढ़ेंः CM मोहन का बड़ा बयान, क्या MP में इन जगहों पर होगी शराबबंदी या 2028 की तैयारी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!