श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो महिलाओं को धमकी देते दिख रहे हैं. वीडियो में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन महिलाओं को धमकी दे रहे हैं कि चुपचाप रहो, शांति से बात कर रहे हैं शासन प्रशासन, सहयोग कर रहे हैं.
Trending Photos
Chhattisgarh Viral Video: श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो महिलाओं को धमकी देते दिख रहे हैं. वीडियो में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन महिलाओं को धमकी दे रहे हैं कि चुपचाप रहो, शांति से बात कर रहे हैं शासन प्रशासन, सहयोग कर रहे हैं. ज्यादा हेकड़ी में रहोगे तो बाहर फेंकवा देंगे. बता दें कि फ्लोरा मैक्स कंपनी की पीड़ित महिलाओं ने मंत्री को घेरा था, अपनी बात रखने के लिए. इसी दौरान मंत्री द्वारा पीड़ित महिलाओं को धमकी दे दी गई. मंत्री का धमकी का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेर लिया है.
श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के धमकी वाले वायरल वीडियो पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू का बयान आया है. वो बोले लखनलाल देवांगन का ये बयान सत्ता से भरा अहंकार है. BJP को छग की जनता 2028 के चुनाव में बाहर फेंकेगी. इसपर तुरंत भाजपा ने सफाई दे डाली. बीजेपी ने कहा जिनके मुख्यमंत्री काल में दुनिया में छत्तीसगढ़ ने ठगी के मामलों में नाम कमाया. ये देखा कि क्या-क्या ठगी हो सकती है, वो ठगों का बादशाह यदि ऐसा आरोप लगाए तो ठीक कैसे होगा?? महिलाओं के साथ ठगी हुई है, तो जांच होगी, लेकिन हर वो कारनामा जिस पर कांग्रेस सवाल खड़ा करती है, उसमें जांच के बाद कांग्रेस का ही हाथ निकलता है. विश्वास है इसके पीछे भी कांग्रेसी का ही हाथ होगा. इस तरह के काम में इन सब की मास्टरी है. इन्हें अवार्ड मिलना चाहिए.. कोई नेता ऐसे जगह कार्यक्रमों में पहुंचते है तो जानबूझकर ऐसा नहीं करते, कुछ हुआ होगा. यदि कंपनी की शिकायत है तो जांच होगी.
Korba: ठगी की शिकार महिलाओं को चेतावनी, कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने दी चेतावनी#CGNews #LabourMinisterLakhanDewangan #VIral #ZeeMPCG
For More Updates: https://t.co/P88PaoupXm pic.twitter.com/mvPjT3YIpC
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) January 13, 2025
अपडेट जारी है...