Takiya Masjid Bulldozer Action: उज्जैन में महाकाल लोक के पास स्थित निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में यहां स्थित तकिया मस्जिद को भी प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
Trending Photos
Bulldozer Action in Ujjain: उज्जैन महालोक विस्तार को लेकर प्रशासन ने निजामुद्दीन कॉलोनी पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कार्रवाई शनिवार सुबह से ही जारी है. बुलडोजर से 257 चिन्हित मकानों को तोड़ने का काम शुरू हो चुका है. इसी क्रम में महाकाल लोक से कुछ दूरी पर स्थित तकिया मस्जिद पर भी बुलडोजर कार्रवाई की गई है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
मस्जिद पर चला बुलडोजर
बता दें कि बीते शनिवार सुबह से उज्जैन जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 चिन्हित मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की थी. कार्रवाई के पूर्व ही सभी मकान मालिकों को नोटिस और सूचना देकर मकान खाली करने के निर्देश दे दिए गए थे. इसके लिए करोड़ों का मुआवजा राशि भी पारित की गई है. पहले दिन शनिवार को करीब 125 मकानों पर जेसीबी चली है. वहीं, तकिया मस्जिद पर भी इस दौरान बुलडोजर चलाया गया और मस्जिद के स्टैक्चर को ढहाया गया.
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
इस कारवाई के लिए शुक्रवार शाम से जेसीबी और पोकलेन लेकर प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ उक्त क्षेत्र में पहुंची थी. जहां फ्लैग मार्च निकालकर क्षेत्र वासियों को अपने मकान खाली करने की मुनादी की गई थी. बताया जा रहा है कि पूर्व में सभी मकान मालिकों को 33 करोड रुपए के लगभग मुआवजा दिया जा चुका है. आगामी समय में लगभग करीब 35 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाना बाकी है. जिसकी कार्रवाई लगातार जारी है. शनिवार को करवाई में 16 जेसीबी 6 पोकलेन सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था. आज रविवार को भी कारवाई जारी रहेगी. अधिग्रहण क्षेत्र के सभी अन्य स्ट्रक्चर को हटाने की कारवाई जारी है. आज भी पूरे दिन कारवाई जारी रहेगी. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
अब तक नहीं हुआ विरोध
प्रशासन के साथ सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात है. एडीएम अनुकुल जैन ने बताया कि इन मकानों को गिराने के लिए कार्रवाई कानूनी रूप से की गई है और सभी आदेश पहले ही जारी हो चुके थे. जिन मकानों पर कोर्ट का स्टे था, उन्हें छोड़ दिया गया और बाकी को हटाया जा रहा है. प्रशासन के मुताबिक, इस कार्रवाई में अब तक कोई विवाद सामने नहीं आया है. लोग स्वेच्छा से अपने मकान खाली कर रहे हैं. कुछ लोग अपनी स्वेच्छा से मकान तोड़ना शुरू कर दिए हैं. जिन मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है, उन्हें मुआवजे का भुगतान पहले किया जा चुका है.
रिपोर्ट- चंद्रशेखर सोलंकी, जी मीडिया, उज्जैन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!