Income Tax Department Raid on Saurabh Sharma Relatives: मध्य प्रदेश के पूर्व परिवहन आरक्षण सौरभ शर्मा के मामले में आयकर विभाग ने चौंकाने वाला खुलास हुआ है. जांच के दौरान पता जला है कि सोने से लदी कार को जंगल में सौरभ शर्मा का जीजा ले गया था.
Trending Photos
Bhopal Saurabh Sharma News: भोपाल के धनकुबेर सौरभ शर्मा मामले में एक और चौंकाने वाला खुलास हुआ है. जांच के दौरान आयकर विभाग को सोना और कैश से उगलने वाली कार से जुड़े सबूत मिले हैं. जांच के दौरान पता चला है कि 52 किलो सोना और करोड़ों कैश भरकर मेंडोरी के जंगल में पहुंचाने में सौरभ के जीजा का अहम रोल रहा है. बताया जा रहा है कि सौरभ का मौसेरे जीजा विनय हसवानी 4-5 कारों के काफिले और हथियारों के साथ प्लाट तक आया.
सोना लदी कार में था सौरभ का जीजा!
दरअसल, सौरभ शर्मा मामले में आयकर विभाग 52 किलो सोने और करोड़ कैश मिलने वाली कार की जांच पड़ताल कर रही है. आयकर विभाग की जांच में सामने आया है कि मेंडोरी के जंगल में इनोवा कार में जो 52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश मिला था. वह सौरभ का मौसेरा जीजा विनय होसवानी 4-5 कारों के काफिले में लेकर गया था. जिस जगह सोना और कैश से लदी कार मिली वह प्रॉपर्टी भी सौरभ की मौसी सविता असवानी के बेटी के नाम पर है. सौरभ की मौसेरी बहन (विनय की पत्नी) नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी में एसोसियेट प्रोफेसर है. उसके सरकारी आवास से दो किलोमीटर दूर पर कार मिली थी. सौरभ की मौसी सविता और उनके बेटे-बेटियों के अलावा सौरभ के मामा की भी अहम भूमिका सामने आई है.
जांच एजेंसी की रडार पर सौरभ के करीबी
सौरभ शर्मा से जुड़े कई लोग और उनके करीबी रिश्तेदार अब एजेंसी के रड़ार पर आ गए हैं. जांच एजेंसी सौरभ के बहनोई विनय से भी पूछताछ करे रही है कि यह पैसा और सोना कहां ले जाया जा रहा था. पूछताछ में सौरभ की मौसरी बहन सविता और जीजा विनय ने बड़े खुलासे किए हैं. वहीं, जांच एजेंसिया जल्द ही सौरभ के करीबी रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई बेनामी संपत्तियों की सूची तैयार करेगा. वहीं, सौरभ के करीबी परिवहन विभाग के दो आरक्षकों पर भी जल्द ही कार्रवाई हो सकती है.
काफिले के साथ गई थी सोने वाली कार
आयकर विभाग की जांच में बता चला है कि सौरभ शर्मा का मौसेरे जीजा विनय ही 19 दिसंबर 2024 को इनोवा कार को चार से पांच गाड़ियों के काफिले में दो बार मेंडोरी ले गया था. इसके बाद उसके आदमी इस कार को लगातार वॉच कर रहे थे. जिस जगह से सोने वाली गाड़ी जब्त की गई है, वहां सिर्फ 3 फॉर्म हाउस हैं. उससे आगे जाने का कोई रास्ता नहीं है.
जांच के घेरे में रिश्तेदार
जांच के दौरान सौरभ शर्मा मामले में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. सौरभ शर्मा के करीबी रिश्तेदारों को आयकर विभाग की टीम ने जांच के घेरे में लिया है. इसमें सोने से लदी कार के मामले में एक के बाद एक कई अहम खुलासे हो रहे हैं. सोने से लदी कार में सौरभ के करीबी रिश्तेदारों का हाथ रहा है. इसमें उसके मौसी, मामा समेत कई रिश्तेदार शामिल बताए जा रहे हैं. सौरभ शर्मा और उसके रिश्तेदारों की भूमिका स्पष्ट होने के बाद आयकर विभाग सौरभ और रिश्तेदारों की प्रॉपर्टी अटैच करेगा. इसके लिए आयकर विभाग की तरफ से रजिस्ट्रार को पत्र लिखा जाएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!