Ind vs Aus Live, World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया, जीत में चमके हेड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1966765

Ind vs Aus Live, World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया, जीत में चमके हेड

Ind vs Aus Live, World Cup 2023 Finalभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैदान में लाखों की तादाद में लोग आए हैं..मैच से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें ZEEMPCG का लाइव ब्लाग. 

Ind vs Aus Live, World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया, जीत में चमके हेड
LIVE Blog

Ind vs Aus Live, World Cup 2023 Finalभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.  ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. ये मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा. मैच से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें ZEEMPCG का लाइव ब्लाग. 

19 November 2023
20:18 PM

Ind Vs Aus: 
हेड लाबुशाने ने संभाली आस्ट्रेलियाई पारी.
टीम का स्कोर 30 ओवर के बाद 167 रन पर 3 विकेट.

 

19:55 PM

Ind VS Aus:
ट्रेविस हेड ने पूरा किया अर्धशतक 

19:42 PM

Ind VS Aus: 
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर के बाद 95 रन, 3 विकेट के नुकसान पर 

19:23 PM

Ind VS Aus: 
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर के बाद 70 रन, 3 विकेट के नुकसान पर 

19:09 PM

Ind vs Aus Final:

स्मिथ के बाद क्रीज पर उतरे लाबुशेन.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर के बाद 60 रन पर 3 विकेट

 

 

19:08 PM

Ind vs Aus: 
वर्ल्ड कप फाइनल के बीच बिगड़ी शमी की मां की तबीयत. 
अस्पताल में कराया गया भर्ती

 

18:59 PM

Ind VS Aus: 
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा,  
स्मिथ बने बुमराह का शिकार. 
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47 रन, 3 विकेट के नुकसान पर

 

18:48 PM

World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया का गिरा दूसरा विकेट, मिचेल मार्श लौटे पवेलियन

18:41 PM

Ind VS Aus: 
3 ओवर  हुआ समाप्त.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29 रन, 1 विकेट के नुकसान पर

18:31 PM

World Cup 2023 Final:
शमी ने दिया ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, वार्नर 7 रन बनाकर हुए आउट 

18:07 PM

World Cup 2023: 
पीएम मोदी पहुंचे अहमदाबाद. 
भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला देखने पहुंचे हैं. 

 

17:52 PM

World Cup 2023 Final:
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रनों का लक्ष्य, स्टार्क ने झटके 3 विकेट 

17:51 PM

Ind vs AUS: 
सिराज ने संभाला मोर्चा.
लंबे समय बाद लगाया चौका. 

17:43 PM

World Cup 2023 Final: भारत की अंतिम जोड़ी मैदान पर, सूर्या बने हेजलवुड का शिकार. 

17:27 PM

भारत को लगा आठवां झटका, जसप्रीत बुमराह लौटे पवेलियन 

17:21 PM

World Cup 2023 Final:

भारत को लगा सातवां झटका, मोहम्मद शमी बने स्टार्क का शिकार

17:12 PM

World Cup 2023 Final: 

भारत को लगा छठा झटका.
लोकेश राहुल 66 रन बनाकर लौटे पवेलियन

17:08 PM

Ind vs AUS: 
41 ओवर की हुई समाप्ति. 
भारत का स्कोर 200 रन 5 विकेट के नुकसान पर. 

16:36 PM

Ind vs AUS: 
लोकेश राहुल ने लगाया अर्धशतक. 
50 रन बनाकर क्रिज पर खड़े हुए हैं राहुल. 

16:29 PM
Ind vs AUS:
विराट कोहली के आउट होने के बाद जड़ेजा को भेजा गया. 
टीम का स्कोर 165 रन पर 4 विकेट. 
16:06 PM

World Cup 2023 Final:
भारत को लगा पांचवा झटका,
पवेलियन लौटे रविंद्र जड़ेजा

16:05 PM
Ind vs AUS:
भारत को लगा चौथा झटका, विराट कोहली 54 रन बनाकर हुए आउट 
15:53 PM
Ind vs AUS: 
विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक. 
50 रन बनाकर क्रिज पर खड़े हुए हैं किंग कोहली. 
15:51 PM
Ind vs AUS: 
केएल राहुल और विराट कोहली के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी. 
भारत का स्कोर 131 रन, 3 विकेट के नुकसान पर. 
15:47 PM
Ind vs AUS: 
फाइनल की जंग देखने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह.
शाहरुख खान भी पहुंचे स्टेडियम. 
15:39 PM

Ind vs Aus Final:
22 ओवर हुआ समाप्त.
भारत का स्कोर 121 रन, 3 विकेट के नुकसान पर. 

15:37 PM

Ind vs Aus:

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, मैच के दौरान कोहली के पास पहुंचा फैन.

फैन के पास एक झंडा और उसकी T Shirt पर लिखा है: ST.. Bombing Palestine

15:32 PM
15:32 PM
15:13 PM
Ind vs AUS: 
भारतीय टीम ने पूरे किए 100 रन.
16 ओवर हुआ समाप्त.
15:06 PM
Ind vs AUS: 
14 ओवर हुआ समाप्त. 
भारत का स्कोर 94 रन, 3 विकेट के नुकसान पर
14:47 PM

World Cup 2023 Final: 

भारत को लगा तीसरा झटका.
रोहित के बाद पवेलियन लौटे अय्यर

14:44 PM
Ind vs AUS: 
भारत को लगा दूसरा झटका 
कैप्टन रोहित शर्मा 47 रन बनाकर हुए आउट 
14:40 PM
Ind vs AUS: 
8 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 61 रन 1 विकेट के नुकसान पर. 
रोहित 36 रन और विराट कोहली 21 रन बनाकर डटे हुए हैं. 
14:33 PM

भारत को शुरुआती झटका
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में एक विकेट पर 53 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं

13:34 PM

भारत की सधी शुरुआत
वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने उतरे हैं. 3 ओवर में 18 रन भारत बना चुका है.

13:34 PM

Ind vs Aus Final, world cup 2023
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है. मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा.

12:23 PM

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंची स्टेडियम
ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है. कड़ी सुरक्षा के बीच ये टीम अपने होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हुई और अब मैदान पर कदम रख चुकी है.

11:54 AM

अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम पहुंची

11:47 AM

स्टेडियम के लिए टीम इंडिया रवाना

11:46 AM

सचिन ने शेयर की फोटो
विश्व कप 2023 के फाइनल से ठीक पहले सचिन तेंदुलकर ने एक दिलचस्प फोटो शेयर की है. वे टीम इंडिया की जर्सी के कटआउट के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं

11:44 AM

खत्म होगा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने आखिरी बार वर्ल्ड कप 2011 में जीता था, और आखिरी बार आईसीसी   चैंपियंस  ट्रॉफी 2013 में जीती थी. अब 10 साल बाद टीम इंडिया के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है.

10:36 AM

ऑस्ट्रेलिया की अग्नि परीक्षा
फाइनल का ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. जहां मौजूद डेढ़ लाख लोग मौजूद होंगे. मैच का पूरा प्रेशर ऑस्ट्रेलिया पर होगा.

 

09:59 AM

ind vs aus final
स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में दर्शक पहुंच गए हैं. फिलहाल अधिकतर लोग ब्लू जर्सी में नजर आ रहे हैं.

08:37 AM

Cricket World Cup Final, ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हैं सबसे बड़ा सवाल ये कि टॉस जीतकर क्या करें? वैसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ही ठीक होता है. 

08:34 AM

World Cup 2023 Final Ind vs Aus Live
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप फाइनल से पहले अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं. मुझे यकीन है कि भारत ट्रॉफी जीतेगा. 

08:29 AM

World Cup 2023 Final Ind vs Aus Live
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी ICC विश्व कप 2023 का फाइनल मैच देखने अहमदाबाद पहुंचे हैं.

08:28 AM

Ind vs Aus Final, world cup 2023
आज पूरे भारत के लिए बहुत बड़ा दिन होने वाला है. 19 नवंबर यानी आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए क्या आम और क्या खास सभी ने अपनी कुर्सी की पेटी बांध ली है. PM नरेंद्र मोदी समेत देश और दुनियाभर के 100 से अधिक वीवीआईपी गेस्ट शामिल होंगे. 

23:43 PM

IND VS AUS:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत आठ राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी शामिल होंगे. 
वीवीआईपी लिस्‍ट में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल का भी नाम शामिल है. 

 

23:42 PM

IND VS AUS:
सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं.
उन्होंने कहा- मेरी प्यारे टीम इंडिया के खिलाड़ियों, सबसे पहले इस वर्ल्ड कप के दौरान आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई. 

23:41 PM

IND VS AUS:
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम साल 2003 विश्वकप के बाद एक बार फिर विश्वकप में आमने सामने है. 
साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. 

 

23:11 PM

IND vs AUS: 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 
ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

 

Trending news