ओरछा के प्रभु श्री राजा राम के विवाह महोत्सव में इस बार कश्मीरी पुलाव को भी मिली जगह, बदला गया मेन्यू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2544856

ओरछा के प्रभु श्री राजा राम के विवाह महोत्सव में इस बार कश्मीरी पुलाव को भी मिली जगह, बदला गया मेन्यू

पंगत के व्यंजनों में किया गया बदलाव  मध्य प्रदेश के ओरछा में हर साल श्री राम विवाह उत्सव मनाया जाता है. निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा दुल्हन की तरह सज कर तैयार हो चुकी है, मौका है जन जन के आराध्य प्रभु श्री राम राजा सरकार के विवाह महोत्सव का.

wedding celebration of orchha raja raam mandir included Kashmiri Pulao in its menu

पंगत के व्यंजनों में किया गया बदलाव 
मध्य प्रदेश के ओरछा में हर साल श्री राम विवाह उत्सव मनाया जाता है. निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा दुल्हन की तरह सज कर तैयार हो चुकी है, मौका है जन जन के आराध्य प्रभु श्री राम राजा सरकार के विवाह महोत्सव का. आज होने वाली पंगत के व्यंजनों में इस बार बदलाव किया गया है. मुख्य हलवाई संजय जैन ने बताया कि इस बार करीब 70 से 80 हजार लोगों के लिए व्यंजन बनाए जा रहे हैं और इस बार प्रभु राम राजा सरकार की पंगत में होने वाले व्यंजनों में कुछ बदलाव किया गया है. इस बार प्रभु राम राजा सरकार की विवाह की पंगत में आलू की सब्जी, कद्दू की सब्जी, पुरी, बूंदी रहेगी लेकिन इस बार रायता की जगह कढ़ी और कश्मीरी पुलाव का इंतजाम किया गया है.

यहां होगी शादी
प्रभु राम के विवाह उत्सव को लेकर इस बार ओरछा नगरी में अलग ही धूम दिख रही है. रामराजा मंदिर और पूरे शहर की साफ सफाई का काम लगभग हो चुका है.  आज यानि 5 दिसंबर को विशाल भंडारे का आयोजन है. भंडारे में करीब 70 से 80 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. मिली जानकारी के मुताबिक 5 और 6 दिसंबर को श्री रामराजा सरकार का विवाह उत्सव कार्यक्रम है. 5 दिसंबर को भंडारे के बाद अगले दिन 6 दिसंबर को बारात निकालेगी. बारात नगर का भ्रमण करते हुए राम जानकी मंदिर पहुंचेगी. इसके लिए पूरे बारात मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया है. राम जानकी मंदिर में श्री रामचंद्र जी का तिलकहोगा. इसके बाद इसी मंदिर में शादी की रस्में पूरी की जाएंगी. इसमें पांव पखराई और कुमार कलेवा भी होगा. सालों से श्री राम राजा के विवाह उत्सव में दुनियाभर से  भक्त बाराती बनकरशामिल होते हैं.

 

Trending news