Surya Grahan 20 April 2023: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लग रहा है. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ऐसे में लोगों के मन में कंफ्यूजन है कि सूर्य ग्रहण का सूतक भारत में लगेगा कि नहीं तो आइए जानते हैं.
Trending Photos
Solar Eclipse 2023: हिंदू पंचागं के अनुसार साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने वाला है. सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर लगेगा. जो दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगा. इस बार लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई (solar eclipsevisibility in india) नहीं देगा. इसलिए यहां इसका सूतक (sutak kaal) नहीं रहेगा. हालांकि कुछ कार्य ऐसे हैं जिसे सूर्य ग्रहण के सूतक काल के दौरान करने की मनही होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन-कौन से वो कार्य हैं, जिसे सूर्य ग्रहण के दौरान नहीं करना चाहिए.
जानिए कहां लगेगा सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण के दौरान पृथ्वी पर नकारात्मक ऊर्जाओं का वास होता है. इसलिए इस दौरान सभी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. ऐसा करने से इसका दुष्परिणाम झेलना पड़ता है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन से हैं वो कार्य जिसे सूर्य ग्रहण के दौरान नहीं करना चाहिए. हालांकि इस बार लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इस बार यह ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, कंबोडिया, चीन, अमेरिका, माइक्रोनेशिया, मलेशिया, फिजी, जापान, समोआ, सोलोमन, बरूनी, सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, दक्षिण हिंद महासागर, दक्षिण प्रशांत सागर, और न्यूजीलैंड में देखा जा सकेगा. सूर्य ग्रहण जहां दिखाई नहीं देता है वहां सूतक काल नहीं होता है. हालांकि यदि आप बचा सके तो इस दौरान इन कार्यो को न करें.
सूर्यग्रहण के दौरान न करें ये काम
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है. )
ये भी पढ़ेंः Surya Grahan 2023: 20 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं, जानिए कहां लगेगा सूतक