बीच सड़क पर तलवार-फरसा लेकर दौड़े, युवक पर कर दिया जानलेवा हमला, भाभी से शादी करने से थे नाराज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2599051

बीच सड़क पर तलवार-फरसा लेकर दौड़े, युवक पर कर दिया जानलेवा हमला, भाभी से शादी करने से थे नाराज

mp news-शुजालपुर में दो बदमाश युवक पर तलवार-फरसा लेकर टूट पड़े. आरोपियों ने युवक पर जमकर वार किए और फिर मौके से फरार हो गए. 

 

बीच सड़क पर तलवार-फरसा लेकर दौड़े, युवक पर कर दिया जानलेवा हमला, भाभी से शादी करने से थे नाराज

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के शुजालपुर में दो बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने बीच बाजार में खड़े युवक पर तलवार-फरसा से वार कर दिए. जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से भाग गए. घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले का सीसीटीवी सामने आया है.

सीसीटीवी में आरोपी बाइक से उतरकर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. आरोपी की भाभी ने युवक के पार्टनर से शादी कर ली थी. 

बदला लेना चाहता था आरोपी
घटना शाजापुर जिले के शुजालपु की है. घायल बबलू उर्फ फहीम की रेडिएटर की दुकान है, इस दुकान में जयेश जायसवाल नाम का युवक उसका पार्टनर है. जयेश ने 15 दिन पहले जया नाम की महिला से शादी कर ली थी. वह हमलावर आकाश जायसवाल की भाभी है. दोनों ने बोडा पुलिस के सामने सहमति से शादी करने का बयान दिया था. आकाश जायसवाल उर्फ छोटू इस शादी से नाराज था. कालू और छोटू आपस में रिश्तेदार है. 

पहले दी थी धमकी
हमलावर घायल फहीम पर दुकान नहीं खोलने और कालू पर पार्टनरशिप से हटाने का दबाव बना रहे थे. 10 दिन पहले छोटू और उसका साथी मानसिंह प्रजापत दुकान पर आए थे. दोनों ने पार्टनरशिप से नहीं हटाने पर जान से मारने की धमकी दी थी. 

रविवार को किया हमला
रविवार शाम 4 बजे फहीम दुकान पर बैठा था. फहिम किसी काम से अपनी एक्टिवा गाड़ी से जाने लगता है, इसी दौरान दो बाइक सवार हमलावर तलवार और फरसा लेकर वहां पहुंचते हैं. बाइक से उतरते ही ताबड़तोड़ हमला करने लगते हैं. दोनों आरोपियों ने फहीम पर कई वार किए. अचानक हुए जानलेवा हमले से मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. आरोपियों से बचने के लिए फहीम दुकान किनारे भी घुसा, लेकिन आरोपियों ने नहीं छोड़ा. वहीं हमला करने के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. 

बुरी तरह घायल हुआ युवक
घायल फहीम को गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसके पीछ, सिर और पैर में गहरे घाव हैं. फहीम ने पुलिस को बताया कि उसका छोटू और मानसिंह से सीधा विवाद नहीं है. हमलवार दुकान नहीं खोलने और कालू को पार्टनरशिप से हटाने की धमकी दे रहे थे. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े-'मुफ्त की रोटियां तोड़ता था, उसे जिंदगी से जमानत दे दी', 200 रुपए के लिए हत्या, फिर कबूला जुर्म 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news