Shivraj Sarkar Midnight Action: MP में देर रात हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, चुनाव से पहले कई कलेक्टर बदले; देखें तबादला लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1549673

Shivraj Sarkar Midnight Action: MP में देर रात हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, चुनाव से पहले कई कलेक्टर बदले; देखें तबादला लिस्ट

Shivraj Sarkar Midnight Action: मध्य प्रदेश में होने वाली कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस से पहले शिवराज सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी (Administrative Surgery) की है. इसमें कई जिलों के कलेक्टर बदल (Many District Collector Change) गए हैं. देखें पूरी लिस्ट (MP IAS Transfer List)...

Shivraj Sarkar Midnight Action: MP में देर रात हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, चुनाव से पहले कई कलेक्टर बदले; देखें तबादला लिस्ट

Shivraj Sarkar Midnight Action: भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाली कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस से पहले सरकार ने बड़ा फेरबदल (Administrative Surgery) किया है. रविवार देर रात सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी एक आदेश में बड़ी संख्या में राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले (MP IAS Transfer List) किए गए हैं. इसमें 11 सीनियर IAS अधिकारी शामिल हैं. इस सूची के जारी होने के बाद कई जिलों के कलेक्टर बदल (Many District Collector Change) गए हैं.

7 जिलों के कलेक्टर बदले
रविवार देर रात हुए तबादलों को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि इसमें 7 जिलों के कलेक्टर बदल गए हैं. इसमें ग्वालियर, शिवपुरी, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, अनूपपुर, सिवनी जिला शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में उद्योगों की स्थापना हुई आसान,सरकार ने जारी किया अध्यादेश; जानें डिटेल

देखें लिस्ट
- कुमार सेलवेंद्रन को विमानन विभाग से संचालक कृषि कल्याण विभाग भेजा गया
- कौशलेंद्र विक्रम सिंह, ग्वालियर कलेक्टर को सीएम अपर सचिव बनाया गया और पर्यटक विभाग का जिम्मा भी मिला
- उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को MPRDC का प्रबंध संचालक बनाया गया
- शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार को ग्वालियर का कलेक्टर बनाया गया
- रविंद कुमार शिवपुरी के कलेक्टर बनाये गए
- बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा खरगोन कलेक्टर बनाये गए
- सिवनी कलेक्टर फटिंग राहुल हरिदास को बड़वानी की कमान सौपी गई
- खरगौन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम उज्जैन कलेक्टर बनाये गए
- अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना को वापस मंत्रालय भेजा
- जबलपुर नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ को अनूपपुर कलेक्टर बनाया गया
- सागर जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल को सिवनी कलेक्टर बनाया गया

ये भी पढ़ें: भांजियों के बाद बहनों पर मेहरबान CM शिवराज, अब इन महिलाओं दो देंगे 12 हजार रुपये

इन नाम ने चौकाया
देर रात जारी हुई 11 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम मुख्यमंत्री के सचिव एवं सेल्वेंद्रन का रहा. उन्हें सीएम ऑफिस और विमानन विभाग से मुक्त करते हुए आयुक्त सह संचालक कृषि का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. हालांकि, उनके पास पहले की तरह पंजीयन महा निरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक के साथ राजस्व विभाग के पदेन सचिव का दायित्व रहेगा.

Viral News: सिंधिया समर्थक विधायक को नन्हे जादूगर ने दिया दच्चा! देखें किसके पजामें से निकाली MLA की गोटी?

Trending news