mp news-रीवा में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज ले जाने की तैयारी में थे.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के रीवा में छोटे भाई ने 200 रुपए चुराने पर अपने बड़े भाई की हत्या कर डाली. बड़े भाई ने उसकी जेब से 200 रुपए चुराए थे. छोटे भाई ने भाई सनी साकेत पर कुल्हाड़ी से वार कर दिए. हत्या के बाद पिता अर्जुन साकेत के साथ मिलकर लाश को 100 मीटर दूर खेत में फेंक दिया. इसके के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को प्रयागराज ले जाने की तैयारी थी.
एंबुलेंस बुलाकर दोनों शव को लेकर जाने वाले थे. लेकिन पड़ोसियों से समय रहते पुलिस को सूचना दे दी.
भाई ने कबूला जुर्म
हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी भाई और पिता को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि मैं मेहनत से घर में पैसे कमाकर लाता था और वो मुफ्त की रोटी तोड़ता था. अब मैंने उसे जिंदगी से जमानत दे दी. अपने ही हाथों से अपने भाई का कत्ल कर दिया. हम तीन बार उसकी जमानत कराकर थक चुके थे, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. उसने मेरी जेब से पैसे चुरा लिए। आए दिन रुपयों के लिए घर वालों को परेशान करता था. मैंने तय कर लिया था कि उसे खत्म कर दूंगा.
देर रात तक जागता रहा
देर रात तक उसके इंतजार में जागता रहा. जैसे ही वह घर लौटकर आया, मैंने कुल्हाड़ी उठाई और फिर तब तक वार किए, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। वह उम्र में मुझसे बड़ा था, लेकिन उससे पूरा घर और मोहल्ला परेशान था. शराब का आदी था. मैंने पहले भी कहा था कि अब अगर मुझसे नजरें मिलाईं तो जान से मार दूंगा.
पुलिस को किया गुमराह
हत्या की इस वारदात को बेटे ने अपने पिता के सामने अंजाम दिया. हत्या के बाद दोनों मामले पर पर्दा डालना चाहते थे. दोनों पुलिस को लगातार गुमराह करते रहे. पुलिस को दिए अपने पुराने बयान में उन्होंने कहा कि- हमें घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि सनी की हत्या किसने की और उसकी लाश खेत में कैसे पहुंची, इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है.
पुलिस को मिले खून के छींटे
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी बाप-बेटे को हिरासत में लिया. आसपास घर की तलाशी ली घर की दीवार पर खून के छींटे नजर आए. पुलिस को घर के पीछे ही धारदार कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े मिल गए. पुलिस ने जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की दोनों ने सच्चाई उगल दी. पिता ने बताया कि मेरा बड़ा बेटा सनी साकेत बर्बादी की हद पार कर चुका था. आए दिन मुझे, छोटे भाई और अम्मा को पैसे के लिए तंग करता था. घर का सामान बाजार में बेच देता था, उसकी हरकतों से बहुत तंग हो चुके थे. तीन बार उसकी जमानत कराई. वह सुधरने को तैयार नहीं था, अगर वह सुधर गया होता तो उसके साथ ऐसा नहीं होता.
यह भी पढ़े-अवैध संबंध से जन्मी बच्ची, मां ने अगले दिन गला रेतकर कचरे के ढेर में फेंका, नानी ने भी दिया साथ
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!