Murder: रतलाम में दो सगे भाईयों ने की चचेरे भाई की हत्या, जमीन बेचने को लेकर हुआ था विवाद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1317018

Murder: रतलाम में दो सगे भाईयों ने की चचेरे भाई की हत्या, जमीन बेचने को लेकर हुआ था विवाद

Ratlam Crime: रतलाम में दो सगे भाईयों द्वारा चचेरे भाई के हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे की वजह पुराना विवाद बताया जा रहा है. पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Murder: रतलाम में दो सगे भाईयों ने की चचेरे भाई की हत्या, जमीन बेचने को लेकर हुआ था विवाद

 चन्द्रशेखर सोलंकी/रतलामः जिले में दो सगे भाईयों द्वारा चचेरे भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां पुराने विवाद को लेकर चचेरे भाई के प्रति दोनों आरोपियों में गुस्सा था. दोनों सगे भाईयों ने अपने चचेरे भाई के सीने में चाकू मार कर हत्या की है. मृतक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द दिया गया है. पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी दोनों भाईयों की तलाश की जा रही है. 

दोनों पक्षों में था पुराना विवाद
दरअसल मामला सिमलावदा गांव में बीती देर रात का है. जहां घनधयाम देर रात घर लौटा तो उसके चचेरे भाई दीपक और मनोज ने विवाद शुरू कर दिया. दोनों पक्षों के बीच विवाद का कारण शौचालय और गंदगी बताया जा रहा है. लेकिन दोनों पक्षों में पारिवारिक जमीन बेचे जानें को लेकर पुराना विवाद था.

आरोपियों ने किया चाकू से हमला
दोनों भाई दीपक और मनोज का गुस्सा चचेरे भाई घनश्याम पर फुट पड़ा और दोनों भाई दीपक और मनोज ने घनश्याम के सीने पर चाकू मार दिया कर हत्या कर दी. मृतक के मामा प्रद्युमन अपने भांजे घनश्यान को लेकर देर रात जिला अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टर ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया. सुबह शव पीएम करवाकर परिजनों के सुपु्र्द किया गया. मृतक की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है.

पुलिस जल्द करेगी आरोपियों को गिरफ्तार
मामा प्रद्युमन ने बताया कि दीपक और मनोज का विवाद घनश्याम से चल रहा था. सूचना मिलने पर में भी मौके पर पहुंचा और विवाद शांत करवा रहा था. लेकिन दोनों भाई दीपक और मनोज ने चाकू से घनश्याम के सीने पर हमला कर दिया जिससे घनश्याम की मौत हो गयी. वहीं पूरे मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई कर जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बाघ ने जंगल में 6 पालतू मवेशियों का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत

Trending news