chhattisgarh news-रायपुर में कोर्ट में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. अधिवक्ता को थप्पड़ मारने वाले आरोपी को वकीलों ने पुलिस के सामने जमकर पीटा.
Trending Photos
chhattisgarh news hindi-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोर्ट में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब कोर्ट परिसर में एक आरोपी ने वकील के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद कोर्ट परिसर में तनाव का माहौल बन गया. वकील से मारपीट के बाद कोर्ट परिसर में मौजूद सभी वकली एकत्रित हो गए. जैसे ही आरोपी कोर्ट के अंदर से पेशी कर लौटा तो बाहर मौजूद वकील उसपर टूट पड़े. वकीलों ने आरोपी के साथ जमकर मारपीट की. इस हंगामे में IPS समेत कई पुलिस वालों के साथ भी जमकर धक्का-मुक्की हुई है.
इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से आरोपी को बचाया
क्या था पूरा मामला
मनोज कुमार सिंह ने खमतराई थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. अजय सिंह के साथ उसका पुराना विवाद चल रहा है. 16 जनवरी को सुबह मनोज अपने परिचित वकील दीर्घेश कुमार शर्मा के साथ खड़ा था. इस दौरान अजय सिंह वहां पहुंच गया. उसने वकली दीर्घेश से कहा कि, तुम मेरे खिलाफ मनोज का केस लड़ते हो. इतना कह कर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी ने वकील दीर्घेश शर्मा को थप्पड़ जड़ दिया.
पत्थर और चाकू से किया हमला
अजय ने वकील दीर्घेश शर्मा से मारपीट करते हुए पत्थर से भी हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गया और खून निकलने लगा. कुछ दूर आगे बढ़ने पर अजय सिंह फिर एक बार चाकू लेकर दौड़ते हुए आया. फिर मनोज के ऊपर भी जानलेवा हमला कर दिया. मनोज ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई. आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर अजय को पकड़ लिया.
वकीलों ने किया हंगामा
इस घटना के बाद खमतराई थाने में वकीलों ने बवाल कर दिया. वकीलों के हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट, गाली गलौज और जानलेवा हमला के मामले में केस दर्ज किया गया. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने कोर्ट लेकर पहुंची थी.
वकीलों ने आरोपी को पीटा
पुलिस जब आरोपी को कोर्ट लेकर पहुंची तो वकील पहले से वहां घेरकर खड़े हुए थे. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जैसे ही पुलिस बाहर लेकर आई वकील आरोपी को देखकर भड़क गए. वकीलों ने आरोपी को बाल पकड़कर खींचा और घसीटकर मारपीट की. वकीलों ने युवक को पीटते हुए उसकी पैंट खींच दी. वकीलों की संख्या ज्यादा होने के कारण पुलिस आरोपी को बचाने में नाकामयाब रही. जैसे तैसे पुलिस ने आरोपी को बचाकर वहां से बाहर निकाला. इस मारपीट में कई पुलिस वालों को भी चोट आई हैं.
यह भी पढ़े-स्कूल में पढ़ा रहा था टीचर, अचानक पहुंचा एक शख्स, कुल्हाड़ी उठाकर कर दिया हमला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!