News Today: शहडोल में CM शिवराज तो रायपुर में रहेंगे भूपेश बघेल; दोनों राज्यों को मिलेंगी आज ये सौगात
Advertisement

News Today: शहडोल में CM शिवराज तो रायपुर में रहेंगे भूपेश बघेल; दोनों राज्यों को मिलेंगी आज ये सौगात

MP News Today 5 April 2023: यहां जानिए आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आज क्या खबरों में रहेगा. राज्यों में आज क्या बड़े राजनीतिक आयोजन होंगे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan), सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के क्या कार्यक्रम हैं?

News Today: शहडोल में CM शिवराज तो रायपुर में रहेंगे भूपेश बघेल; दोनों राज्यों को मिलेंगी आज ये सौगात

MP News Today 5 April 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में चुनाव से पहले राजनीतिक सक्रियता बढ़ गई है.बीजेपी के दिग्गजों के दौरे के बाद आज कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) शहडोल और सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी आज रायपुर में रहने वाले हैं. इसके साथ ही आज दोनों राज्यों में काफी कुछ होने वाला है जो खबरों में रहेंगे.

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
- सीएम शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल के दौरे पर रहेंगे. यहां वो लाडली बहना योजना के जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
- सीएम भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में ही रहने वाले हैं. यहां से आज वो गोधन न्याय योजना का पैसा ट्रांसफर करेंगे.

कैसा रहेंगे मौसम
मध्‍य प्रदेश में बादलों के कारण लुढ़का दिन का तापमान, कई हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार, अरब सागर से लगातार नमी आने के कारण कई जिला में छा रहे बादल, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार

मध्य प्रदेश की खबरें
- आज शहडोल दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री यहां लाडली बहना योजना के जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे

- अमित शाह समेत बीजेपी के दिग्गजों के दौरों के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ का एक बार फिर से छिंदवाड़ा में फोकस, आज छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे

- पंचायत सहायक सचिवों का राजधानी भोपाल में बड़ा प्रदर्शन आज, हजारों की संख्या में कर्मचारियों का राजधानी भोपाल पहुंचने का दावा, पदाधिकारियों का कहना है कि मांगे पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा 

छत्तीसगढ़ की खबरें
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 5 करोड़ 32 लाख रुपये की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे.

- बलरामपुर जिले के रामानुनगंज के विधायक बृहस्पति सिंह मामले को लेकर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक समिति के संगठन ने संज्ञान लेते हुए सरगुजा आईजी को ज्ञापन सौंपा है. FIR दर्ज कराने को लेकर वो आज से हड़ताल पर जाएंगे.

Trending news