महाकुंभ में भोपाल की हर्षा के बाद चर्चा में इंदौर की मोनालिसा, जो देखता है वहीं रह जाता है, आंखों में है जादू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2605782

महाकुंभ में भोपाल की हर्षा के बाद चर्चा में इंदौर की मोनालिसा, जो देखता है वहीं रह जाता है, आंखों में है जादू

madhya pradesh news-प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में भोपाल की हर्षा के बाद अब इंदौर मोनालिसा चर्चा का विषय बन गई हैं. मोनालिसा की आंखों और मुस्कान ने उसे सोशल मीडिया पर फेमस बना दिया है. 

 

महाकुंभ में भोपाल की हर्षा के बाद चर्चा में इंदौर की मोनालिसा, जो देखता है वहीं रह जाता है, आंखों में है जादू

monalisa viral mahakumbh girl-उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला जारी है, हाल ही में सोशल मीडिया पर भोपाल की हर्षा चर्चा का विषय बन गई थी. इसी कड़ी में एक और लड़की इस समय खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. लड़की का नाम है 'मोनालिसा' जो इंदौर की रहने वाली हैं. मोनालिसा महाकुंभ मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने पहुंची थी, लेकिन उसकी सादगी, कजरारी आंखे और मुस्कान ने उसे सोशल मीडिया पर फेमस कर दिया है. 

महाकुंभ में घूम रहे यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया क्रिएटर्स ने मोनालिसा से बातचीत की. इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाए हैं. 

लोगों को सादगी आई पसंद 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो में मोनालिसा माला बेचते हुए नजर आई. वीडियो में मोनालिसा की सादगी, मुस्कान और उसके जवाब देने का तरीका लोगों को खूब भा रहा है. मेला क्षेत्र में मोनालिसा के पास सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई. लोग मााल खरीदने से ज्यादा मोनालिसा के साथ फोटे खिंचवाने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को 17 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 9 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

इंदौर की रहने वाली
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मोनालिसा ने कहा कि, वो इंदौर की रहने वाली हैं और ऐसे ही मालाएं बेचकर अपनी गुजर बसर करती हैं. उसके साथ हमेशा उसकी बहन भी रहती है. दोनों से मुलाकात के लिए लोग कतार लगा लेते हैं. दिलचस्प ये है कि सोशल मीडिया पर वीडियो ट्रेंडिंग हो जाने के बाद अब कई लोग सिर्फ तस्वीर खिंचवाने के मकसद से उनके पीछे-पीछे जाते हैं. 

जगह-जगह बेचती हैं मालाएं
मोनालिसा ने बताया कि 'वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं .वो देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है'. बता दें कि मोनालिसा से पहले भोपाल की हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा बन गई थीं. हर्षा रिछारिया के भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

यह भी पढ़े-पहले धोती-कुर्ता में क्रिकेट, अब घूंघट में रस्साकशी, महिलाओं ने दिखाया दम, लोग हुए हैरान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news