School Holiday in MP: मध्य प्रदेश के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. सर्दी में बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई हो रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए कई जिलों में कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी घोषित की गई है. छुट्टी का यह आदेश सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों में लागू की गई है.
मध्य प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर ने शीतलहर और कड़ाके की सर्दी को को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में 18 जनवरी की छुट्टी घोषित कर दी है. वहीं, कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंगि भी बदली गई है. आइए जानते हैं किन-किन जिलों के लिए छुट्टी का आदेश जारी हुआ है.
उज्जैन और शाजापुर में कड़ाके की ठंड के चलते 17 जनवरी को नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी प्राइवेट, सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टि घोषित कर दिया गया है.
रतलाम जिले में कलेक्टर ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए 17 और 18 जनवरी को नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की है.
श्योपुर कलेक्टर की तरफ से भी भी 17 और 18 जनवरी को नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित किया है. पूर्व से निर्धारित परीक्षाओं का समय नहीं बदला जाएगा.
छतरपुर जिले में भी 17 और 18 जनवरी को नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी रहेगी.
वहीं कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग भी बदली गई है. भिंड में स्कूलों का टाइम सुबह 11 से 4 किया गया है. यह आदेश 17 जनवरी से 31 जनवरी तक लागू रहेगा.
बता दें कि स्थानीय प्रशाशन के इस फैसले से बच्चे खुश हैं, तो दूसरी तरफ पैरेंट्स भी खुश दिखाई दिए. अभिभावकों का कहना था कि ठंड में बच्चों को स्कूल भेजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बच्चे बीमार भी हो जाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़