mp news-अशोकनगर में महिलाओं में घूंघट में रस्सी खींच प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में दम दिखाया.
Trending Photos
madhya pradesh news-भारत की महिलाएं सदियों से समाज की आधारशिला रही हैं. महिलाओं को भारतीय संस्कृति में सम्मान दिया जाता है, वह घर की देवी होने के साथ-साथ समाज में भी अहम भूमिका निभाती रहीं हैं. महिलाएं मां, पत्नी, बेटी, बहन के रूप में कई तरह की भूमिकाएं निभाती हैं. वहीं समाज के अवसर मिलने पर भी महिलाएं कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. इसके अलावा महिलाएं घूंघट को श्रृंगार की तरह धारण करती हैं. मध्यप्रदेश के गुना से एक ऐसा ही दृश्य सामने आया है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
यहां खेल के दौरान महिलाओं ने अपना घूंघट नहीं छोड़ा. घूंघट में ही महिलाओं ने दम खम दिखाया.
घूंघट में खींची रस्सी
दरअसल, अशोकनगर के संजय स्टेडियम में नगरपालिका के आनंद उत्सव के दौरान रस्सा खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें महिला और पुरुष कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में खास बात यह रही कि कुछ महिला कर्मचारी घूंघट में ही रस्सी खींचती हुई दिखाई दीं. घूंघट में रस्सी खींचती दिखीं महिलाओं की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खासा धूम मचाया.
घूंघट वाले अंदाज की हुई चर्चा
नगरपालिका ने पुरुष और महिला वर्ग के लिए अलग-अलग राउंड रखे थे. महिला वर्ग में लक्ष्मीबाई की टीम ने बाजी मारी, जबकि पुरुष वर्ग में राजस्व शाखा की टीम विजेता रही. यह पहली बार था जब नगरपालिका कर्मचारियों के लिए इस तरह की प्रतियागिता का आयोजन किया गया हो. प्रतियोगिता में कर्मचारियों में काफी उत्साह देखा गया. वहीं महिलाओं का घूंघट वाला अदांज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
लोग हुए हैरान
वहीं प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं का घूंघट में रस्सी खींचना लोगों में आकर्षण का केंद्र बन गया. कई महिला कर्मचारी घूंघट ओढ़े हुए ही रस्सी खींचती हुई नजर आईं. यह नजारा देख वहां मौजूद लोग हैरान भी हुए और उत्साहित भी. सोशल मीडिया पर भी इन तस्वीरों को काफी शेयर किया गया है.
अधिकारी भी हुए शामिल
इस आयोजन में रिटायर्ट खेल अधिकारी से लेकर आरआई और सीएमओ भी शामिल हुए. इसके अलावा उपयंत्री आयुष वर्मा ने भी कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दिखाई.
यह भी पढ़े-मंच से नहीं लिया विधायक जी का नाम, गिर गई चार शिक्षकों पर गाज, हुए सस्पेंड
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!