पते की खबर: मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करिए डाउनलोड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1318888

पते की खबर: मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करिए डाउनलोड

मध्य प्रदेश में 2020 में हुई लोक सेवा आयोग MPPSC राज्य वन सेवा परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी हो गई है. ऐसे में जिन आवेदकों का इसमें चयन हुआ था वह अपनी फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. 

पते की खबर: मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करिए डाउनलोड

MPPSC SFS Mains Exam: मध्य प्रदेश में 2020 में हुई लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपीपीएससी स्टेट फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा की फाइनल आंसर-की यानि फाइनल आंसर शीट जारी कर दी है. ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठे थे, वह MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर अपनी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. 

इतने पदों पर होनी है नियुक्ति 
बता दें कि 2020 में मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के तहत  स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम हुए थे, जिसकी प्री परीक्षा में कुल 3129 आवदेकों चयन हुआ था जिन्होंने मुख्य परीक्षा दी थी. इसी मुख्य परीक्षा की आंसर-की अब जारी हुई है. ऐसे में यह सभी आवेदक अपनी आंसर-की चेक कर सकते हैं. क्योंकि इनमें से रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से फॉरेस्ट रेंजर के कुल 111 पद और असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट के कुल 6 पदों पर आवेदकों का चयन होगा. 

इस तरह डाउनलोड करिए अपनी आंसर-की 

  • आवदेक को सबसे पहले MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाना होगा. 
  • जहां होमपेज पर आपको State Forest Service Main Examination 2020 Answer का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा. 
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगी. 
  • इसके बाद आप आंसर-की को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं. 
  • आंसर-की को डाउनलोड करके आप उसका मिलान कर सकते हैं. 

बता दें कि MPPSC SFS Mains Exam 2020 से जुड़ी पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर उपलब्ध है. इसलिए यहां से आपको किसी भी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी. बताया जा रहा है कि आंसर-की जारी होने के बाद जल्द ही परीक्षा का फाइनल रिजल्ट भी जारी किया जाएगा, जिसमें पास होने वाले आवेदकों का इंटरव्यू होगा और उसके बाद उनकी सिलेक्शन की फाइनल प्रोसेस पूरी होगी.

Trending news