बीजेपी के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि ''परिवारवाद को बढ़ावा भाजपा नहीं देती है, क्योंकि परिवारवाद में कांग्रेस में होता है, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के बयान से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.
Trending Photos
भोपाल। एमपी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा में परिवारवाद को लेकर बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कहा कि आगामी चुनावों में नेता पुत्रों को टिकट नहीं दिया जाएगा. ऐसे में परिवारवाद को लेकर प्रदेश में फिर से नई बहस शुरू हो गई है. क्योंकि एमपी बीजेपी में कई नेताओं को पुत्र राजनीति में सक्रिए हो चुके हैं. इस बीच शिवराज सरकार के एक मंत्री ने भी परिवारवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है.
जो काबिल उसे टिकट मिले
हालांकि शिवराज सरकार में मंत्री हरदीप सिंह डंग से जब नेता पुत्रों को टिकट दिए जाने के मुद्दे पर सवाल किया तो वह ''मंत्री पुत्रों को काबिलियत के आधार पर टिकट देने की वकालत करते नजर आए, कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि जो मंत्री के पुत्र लायक है उनको टिकट मिलना चाहिए.'' बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दो टूक शब्दों में कहा कि नेता पुत्रों की जगह पार्टी कार्यकर्ताओं को तवज्जो देगी.
कांग्रेस देती है परिवारवाद को बढ़ावाः बीजेपी विधायक
इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि ''परिवारवाद को बढ़ावा भाजपा नहीं देती है, क्योंकि परिवारवाद में कांग्रेस में होता है, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के बयान से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. क्योंकि बीजेपी भाजपा काम के आधार पर कार्यकर्ता को टिकट देती है.''
नेता पुत्रों को टिकट नहीं मिलेगाः जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जब नेता पुत्रों को टिकट देने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि '' मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी नेता पुत्रों को टिकट देने से परहेज करेगी.''
पार्टी परिवारवाद के खिलाफ
जेपी नड्डा स्पष्ट करते हुए कहा कि ''जो नेता पुत्र पार्टी के लिए काम कर रहे हैं वह काम कर सकते हैं, लेकिन पिता अध्यक्ष, बेटा जनरल सेक्रेटरी, पार्लियामेंट बोर्ड में चाचा यह सब परिवारवाद होता है, यह बीजेपी में नहीं चलेगा. परिवारवाद की संस्कृति के खिलाफ चलते हुए इस आयाम को पार्टी ने पकड़ा है, इस आयाम के तहत हमारी कोशिश है कि परिवार में पिता के बाद बेटा को टिकट देने से रोका जाए उत्तर प्रदेश के अंदर हमारे बहुत सारे एमपी थे उनके बेटे सक्षम थे. लेकिन हमने टिकट नहीं दिए.''
कई नेताओं के पुत्र हैं टिकट की लाइन में
दरअसल, मध्य प्रदेश बीजेपी में ऐसे नेताओं की फेहरिस्त बहुत लंबी है, जिनके बेटे अब सक्रिए राजनीति में आने के लिए टिकट की चाह रख रहे हैं. इसके अलावा कई नेता ऐसे भी है, जिनका आगामी चुनावों में 75 प्लस फॉर्मूले के तहत टिकट कट सकता है, ऐसे में वे अपने पुत्रों को टिकट दिलाना चाहते हैं, लेकिन जेपी नड्डा के बयान के बाद ऐसे नेताओं के मंशूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा का बड़ा बयान, बताया नेता पुत्रों को चुनाव में टिकट मिलेगा या नहीं
WATCH LIVE TV