MP News: MP में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जानिए बजट के हिसाब के किसे मिला सबसे बड़ा विभाग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2036839

MP News: MP में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जानिए बजट के हिसाब के किसे मिला सबसे बड़ा विभाग

 मध्यप्रदेश में डॉ. मोहनय यादव सरकार ने कैबिनेट विस्तार के करीब 5 दिन बाद शनिवार देर शाम मंत्रियों को अपने विभाग बांट दिए. मध्यप्रदेश सरकार के टॉप-5 दिग्गज नेताओं को बड़े वाले बजट मिले हैं.

MP News: MP में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, जानिए बजट के हिसाब के किसे मिला सबसे बड़ा विभाग

MP Cabinet Minister budget: मध्यप्रदेश में डॉ. मोहनय यादव सरकार ने कैबिनेट विस्तार के करीब 5 दिन बाद शनिवार देर शाम मंत्रियों को अपने विभाग बांट दिए. मध्यप्रदेश सरकार के टॉप-5 दिग्गज नेताओं को बड़े वाले बजट मिले हैं. वहीं खास बात ये है कि मध्यप्रदेश में करीब 30 साल बाद किसी सीएम ने खुद गृह विभाग का जिम्मा संभाला है. वहीं बजट के हिसाब से देखा जाए तो  76 हजार करोड़ बजट के साथ जगदीश देवड़ा सबसे पावरफुल मंत्री है. बता दें कि सरकार का कुल बजट 3 लाख 14 हजार करोड़ रुपए के लगभग है. 

जानिए किसके पास कितना बजट 
-  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास सामान्य प्रशासन, गृह ,जेल, जनसंपर्क, औद्योगिक नीति व निवेश है. जिसका कुल विभागों का बजट 16 हजार 298 करोड़ है. जिसमें गृह विभाग सबसे ज्यादा 10 हजार 298 करोड़ रुपये के साथ है.
-  डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के पास हेल्थ का सीमा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा विभाग है. जिसमें स्वास्थ्य का बजट 11 हजार 987 करोड़ व एजुकेशन हेल्थ का 3161 करोड़ है. 
-  डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के पास वित्त वाणिज्य कर, योजना आर्थिक एवं संख्याकी विभाग है. जिसका कुल बजट 76, 904 है. जो सबसे ज्यादा है. 
- कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट मंत्री ,नगरी विकास एवं आवास, संसदीय कार्य, नगरी प्रशासन विभाग का बजट 14882 करोड रुपए है. 
- पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ग्रामीण पंचायत विकास विभाग मिला है. जिसका बजट 24 हजार 443 करोड रुपए है.
- राकेश सिंह के जिम्मे में लोक निर्माण विभाग, जिसका कुल बजट 9 हजार 407 करोड रुपए.
- राव उदय प्रताप सिंह को परिवहन और स्कूल शिक्षा, जिसमें बजट परिवहन 4 हजार 400 करोड़ और स्कूल शिक्षा 31 हजार 633 करोड़ है.

मध्यप्रदेश में मोदी की गारंटी का भरोसा 
संकल्प पत्र के मुताबिक बीजेपी मोदी की गारंटी का भरोसा लेकर जनता के पास पहुंची है. जिसके मुताबिक  बुंदेलखंड विंध्य और महाकौशल बोर्ड बनेंगे. सभी घरों को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली मिलेगी. 132 प्रकार की मुफ्त जांच होगी. निजी अस्पतालों की मनमानी रोकने को रेगुलेटरी अथॉरिटी बनेगी.  60 साल पर व्यापारियों को 30000 पेंशन, छोटे व्यापारियों की मौत पर 5 लाख सहायता. भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर के आसपास सैटलाइट टाउन. 1000 टाउन प्लानर नियुक्त करना. कोटवारो का मानदेय 8000 होगा. 5 साल में 6 एक्सप्रेस वे, 500 नए फ्लावर, भोपाल सहित शहरों में रिंग रोड , हर संभाग में मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी पहले से 12वीं तक गरीबों के लिए फ्री शिक्षा सहित कोई वादे मोदी की गारंटी में शामिल.

रिपोर्ट - अजय दुबे

Trending news