Ind vs Pak Match Result: पाकिस्तान ने जीता महामुकाबला, ये रहीं भारत के हार की वजहें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1335127

Ind vs Pak Match Result: पाकिस्तान ने जीता महामुकाबला, ये रहीं भारत के हार की वजहें

India vs Pakistan T20 LIVE Score: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला पाक ने जीत लिया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पाकिस्तान ने 20 ओवर 5 गेंदों में हासिल कर लिया.

 

Ind vs Pak Match Result: पाकिस्तान ने जीता महामुकाबला, ये रहीं भारत के हार की वजहें
LIVE Blog

Ind vs Pak Live: पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में बेहद रोमांचक संघर्ष के बाद टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया. भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. zeempcg.com पर पढ़ें मैच की बॉल-टू-बॉल स्थिति

04 September 2022
23:40 PM

ये रहीं भारत के हार की वजहें
- अर्शदीप सिंह ने मैच में रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का आसान कैच छोड़ा और यहीं से मैच बदल गया
- इस मैच में किसी भी गेंदबाज की तरफ से काबिले तारीफ प्रदर्शन देखने को नहीं मिला
- भारत की हार की बड़ी वजह बल्लेबाजी भी है, विराट के अलावा कोई बल्लेबाज काबिले तारीफ प्रदर्शन नहीं कर पाया. हालांकि केएल राहुल और रोहित ने एक ठीक-ठाक शुरुआत की, लेकिन लंबी इनिंग नहीं खेल पाए.

23:33 PM

अर्शदीप सिंह ने मैच में रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का आसान कैच छोड़ा और यहीं से मैच बदल गया. उन्होंने 8 गेंद में 16 रन बना दिए. एशिया कप में भारत 8 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला हारा है. इससे पहले 2014 के एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 1 विकेट से हराया था.

23:29 PM

पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में बेहद रोमांचक संघर्ष के बाद टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. विराट कोहली ने 60 रन की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

23:22 PM

पाकिस्तान ने 5 विकेट जाता मैच, 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर मैच का फैसला हुआ
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 4
तीसरी गेंद- 0
चौथी गेंद- Wicket (Asif)
पांचवी गेंद- 2
छठी गेंद- 
गेंदबाज़- अर्शदीप
बल्लेबाज-   खुशदिल (14) इफ्तेखार (2)

23:15 PM

कड़े मुकाबले के बीच पाकिस्तान को लगा पांचवा झटका, आसिफ अली का विकेट गिरा

23:11 PM

19वां ओवर
गेंदबाज़- भुवनेश्वर
बल्लेबाज-   खुशदिल (13) आसिफ (12)
​पाकिस्तान:  175-4
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 6
तीसरी गेंद- Wide, 1
चौथी गेंद- 4
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 4
पाक को जीत के लिए 6 गेंदों मे 7 रनों की जरूरत

23:05 PM

18वां ओवर खत्म होने तक ​पाकिस्तान: 156-4
पहली गेंद- Wide, 0
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- Wide, 1
चौथी गेंद-  Wide, 1
पांचवी गेंद- 2
छठी गेंद- 1
गेंदबाज़- बिश्नोई
बल्लेबाज-   खुशदिल (6) आसिफ (1)

पाक को जीत के लिए 12 गेंदों मे 26 रनों की जरूरत

23:04 PM

पाकिस्तान को जीत के लिए 18 गेंदों में 34 रनों की जरूरत. भारत के लिए कड़ा हुआ मुकाबला

22:56 PM

17 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 148 रन और 4 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 0 रन
वाइड गेंद
पांचवीं गेंद- चौथा विकेट (मोहम्मद रिजवान 51 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट)
छठी गेंद- 1 रन
बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान- 47 गेंद में 65 रन
खुशदिल शाह- 1 गेंद में 1 रन
गेंदबाज
हार्दिक पांड्या- 4 ओवर में 44 रन, 1 विकेट

22:56 PM

पाकिस्तान को लगा चौथा झटका मोहम्मद रिजवान 50 गेंद में 71 रन बनाकर आउट

22:48 PM

16 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 139 रन और 3 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- तीसरा विकेट (मोहम्मद नवाज 20 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट)
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 2 रन
बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान- 47 गेंद में 65 रन
खुशदिल शाह- 1 गेंद में 1 रन
गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार- 3 ओवर में 21 रन, 1 विकेट

22:45 PM

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को तीसरी कामयाबी
मो. नमाव का विकेट भूवनेश्वर कुमार ने लिया और कैंच दीपक हुड़ा ने पकड़ा. मोहम्मद नवाज 20 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट

22:40 PM

15वां ओवर खत्म होने का बाद पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर 135 रन बनाए

पहली गेंद- 4
दूसरी गेंद- 4
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 4
पांचवी गेंद- 2
छठी गेंद- 1
गेंदबाज़- चहल
बल्लेबाज-   रिजवान (62) नवाज (42)

22:32 PM

14 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 119 रन और 2 विकेट
पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 1 रन
बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान- 41 गेंद में 55 रन
मोहम्मद नवाज- 15 गेंद में 33 रन
गेंदबाज
हार्दिक पांड्या- 3 ओवर में 35 रन

22:32 PM

13वां ओवर, ​पाकिस्तान:  107-2
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 2
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 4
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 1
गेंदबाज़-  अर्शदीप सिंह
बल्लेबाज-   रिजवान (52) नवाज (24)

22:26 PM

12 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 96 रन और 2 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रन
बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान- 35 गेंद में 46 रन
मोहम्मद रिजवान- 9 गेंद में 20 रन
गेंदबाज
रवि बिश्नोई- 3 ओवर में 18 रन, 1 विकेट

22:18 PM

11वां ओवर, ​पाकिस्तान:  84-2
पहली गेंद- 6
दूसरी गेंद- 0
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 2
छठी गेंद- 0
गेंदबाज़-  चहल
बल्लेबाज-   रिजवान (44) नवाज (12)

22:14 PM

10 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 76 रन और 2 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रन
बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान- 27 गेंद में 35 रन
मोहम्मद रिजवान- 5 गेंद में 11 रन
गेंदबाज
हार्दिक पांड्या- 2 ओवर में 23 रन

22:10 PM

9वां ओवर खत्म होने तक पाकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 67 रन
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 4
चौथी गेंद- Wicket (फकर जवान गए पवेलियन, चहल की गेंद पर कोहली ने पकड़ा कैंच)
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 4
गेंदबाज़-  चहल
बल्लेबाज-   रिजवान (32) नवाज (4)

22:07 PM

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, फकर जवान गए पवेलियन, चहल की गेंद पर कोहली ने पकड़ा कैंच

22:06 PM

8वां ओवर, ​पाकिस्तान:  57-1

पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 1
गेंदबाज़-  बिश्नोई
बल्लेबाज-   रिजवान (32) ज़मान (10)

22:03 PM

7 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 51 रन और 1 विकेट

पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 0 रन
बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान- 20 गेंद में 30 रन
फखर जमान- 12 गेंद में 7 रन
गेंदबाज
युजवेंद्र चहल- 1 ओवर में 7 रन

21:59 PM

मोहम्मद रिजवान क्रीज पर सेट हो चुके हैं जो भारतीय टीम के लिए चिंता की बात है. रिजवान को आउट करना भारतीय टीम के लिहाज से काफी जरूरी है. रिजवान ने 17 बॉल पर अबतक 24 रन बनाए हैं जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है. वहीं फखर जमां 6 रन पर खेल रहे. 6 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 44 रन है.

21:55 PM

6 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 44 रन और 1 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रन
बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान- 17 गेंद में 24 रन
फखर जमान- 9 गेंद में 6 रन
गेंदबाज
अर्शदीप सिंह- 2 ओवर में 10 रन

21:54 PM

5 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 36 रन और 1 विकेट
पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 4 रन
बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान- 15 गेंद में 17 रन
फखर जमान- 5 गेंद में 5 रन
गेंदबाज
हार्दिक पांड्या- 1 ओवर में 14 रन

21:52 PM

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी है. उनका विकेट एशिया कप में अपना पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने लिया. बाबर सिर्फ 14 रन बानकर आउट हुए. रोहित शर्मा ने शानदार कप्तानी करते हुए पॉवरप्ले में ही बिश्नोई को गेंदबाजी थमा दी थी और उन्होंने ही बाबर का कैच भी लपका.

21:45 PM

चौथा ओवर खत्म होने तक पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकासान पर 22 रन बनाए
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- पहला विकेट (बाबर आजम 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट)
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रन
गेंदबाज़-  बिश्नोई
बल्लेबाज-   रिजवान (8) ज़मान (0)

21:41 PM

रवि विश्नोइ ने झटका पाकिस्तान का पहला विकेट, बाबार आजम गए पवेलियन, सूर्यकुमार ने पकड़ा कैच

21:40 PM

3 ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 19 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 2 रन
छठी गेंद- 4 रन
बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान- 11 गेंद में 7 रन
बाबर आजम- 7 गेंद में 12 रन
गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार- 2 ओवर में 17 रन

21:36 PM

दूसरे ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 10 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 0
दूसरी गेंद-  0
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 0
दूसरा ओवर
गेंदबाज़-  अर्शदीप
बल्लेबाज-   रिजवान (6) बाबर (5)

21:29 PM

पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का कुल स्कोर 9 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 0 रन
बल्लेबाज
बाबर आजम- 3 गेंद में 4 रन
मोहम्मद रिजवान- 3 गेंद में 5 रन
गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार- 1 ओवर में 9 रन

21:24 PM

भारत-पाकिस्तान मैच के दूसरी पारी ती शुरुआत हो चुकी है. भारत की ओर से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार लेकर आए हैं.

21:19 PM

भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से आए. उन्होंने 44 गेंद में 60 रनों की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 136.36 का रहा. कोहली के अलावा केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 28-28 रनों की पारी खेली. वहीं, पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट शादाब खान ने लिए.

21:18 PM

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को जोरदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने सिर्फ 16 गेंद में 28 रन बना दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 2 छक्का निकला. रोहित का स्ट्राइक रेट 175 का रहा। हालांकि, वो एक बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उनका विकेट हारिस रउफ ने लिया. वहीं, खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने भी मैच में 28 रन बनाए. उनके बल्ले से 2 छक्का और 1 चौका निकला. उनका विकेट शादाब खान ने लिया.

21:15 PM

20 ओवर में भारत का कुल स्कोर 181 रन और 2 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 7वां विकेट (विराट कोहली 14 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट)
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 4 रन
बल्लेबाज
भुवनेश्वर कुमार- 0 गेंद में 0 रन
रवि बिश्नोई- 2 गेंद में 8 रन
गेंदबाज
हारिस रऊफ- 4 ओवर में 38 रन, 1 विकेट

21:14 PM

दीपक हुड्डा 14 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

21:11 PM

विराट कोहली ने अर्ध शतक पूरा कर लिया है. कोहली 36 गेंदों में 56 नाबाद

21:08 PM

19वां ओवर तक ​भारत: 171- 6
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद-  2
तीसरी गेंद-  1
चौथी गेंद-  Wicket ( दीपक हुडा हुए कैच आउट, नशीम की गेंद पर मो. आजम ने पकड़ा कैच )
पांचवी गेंद- 2
छठी गेंद-  1
गेंदबाज़- नसीम शाह
बल्लेबाज-  विराट कोहली (59) भुवनेश्वर (0)

21:06 PM

दीपक हुडा हुए कैच आउट, 14 गेंदों में बनाए 16 रन, नशीन की गेंद पर मो. आजम ने पकड़ा कैच

21:00 PM

18 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 164 रन और 5 विकेट
वाइड गेंद
पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 6 रन
बल्लेबाज
विराट कोहली- 36 गेंद में 53 रन
दीपक हुड्डा- 13 गेंद में 16 रन
गेंदबाज
मोहम्मद हसनैन- 4 ओवर में 38 रन, 1 विकेट

20:57 PM

17 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 148 रन और 5 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 2 रन
बल्लेबाज
विराट कोहली- 34 गेंद में 47 रन
दीपक हुड्डा- 8 गेंद में 6 रन
गेंदबाज
हारिस रऊफ- 3 ओवर में 28 रन, 1 विकेट

20:53 PM

16 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 140 रन और 5 विकेट
पहली गेंद- 2
दूसरी गेंद-  1
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 0
गेंदबाज़- शादाब
बल्लेबाज-  विराट कोहली (44) हुड्डा (1)

20:51 PM

15 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 135 रन और 5 विकेट
पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 5वां विकेट (हार्दिक पांड्या 2 गेंद में 0 रन बनाकर आउट)
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 0 रन
बल्लेबाज
विराट कोहली- 25 गेंद में 35 रन
दीपक हुड्डा- 2 गेंद में 0 रन
गेंदबाज
मोहम्मद हसनैन- 3 ओवर में 22 रन, 1 विकेट

20:45 PM

पाकिस्तान के विकेट कीपर रिजवान चोटिल हो गए हैं.

20:44 PM

पाकिस्तान के लिए अहम सफलता. हार्दिक पंड्या कैच आउट हो गए हैं. वह बैकफुट से पंच मारने की कोशिश कर रहे थे.

 

20:40 PM

14वां ओवर खत्म होने के बाद बारत 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन
वाइड गेंद
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- चौथा विकेट (ऋषभ पंत 12 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट)
छठी गेंद- 0 रन
गेंदबाज़- शादाब
बल्लेबाज-  विराट कोहली (35) पंड्या (0)

20:38 PM

ऋषभ पंत गए पवेलियन, सदाब की गेंद पर आशिफ ने पकड़ा कैंच

20:36 PM

13 ओवर की समाप्ति के बाद भारतीय टीम ने तीन विकेट पर 118 रन बना लिए हैं. नसीम शाह के इस ओवर में पंत और कोहली ने एक-एक चौका लगाया. कोहली फिलहाल चार चौकों की मदद से 33 और ऋषभ पंत एक चौके की बदौलत 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. नसीम शाह ने 3 ओवर्स में अबतक 38 रन खर्च कर डाले हैं.

20:34 PM

13वें ओवर की समाप्ती पर भारत 3 विकेट के नुकसान के साथ ​भारत 118 रन बनाए
पहली गेंद- 4
दूसरी गेंद- 2
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 4
पांचवी गेंद- 1
छठी गेंद- 1
गेंदबाज़- नसीम शाह
बल्लेबाज-  ऋषभ पंत (8) विराट कोहली (33)

20:32 PM

इंडिया में अब तक जड़े 11 चौके, क्रिज में ऋषभ और विराट

20:29 PM

12वां ओवर की समाप्ती पर ​भारत- 105-3
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद- 1
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 1
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 0
गेंदबाज़- नवाज
बल्लेबाज-  ऋषभ पंत (4) विराट कोहली (24)

20:27 PM

11 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 102 रन और 3 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
वाइड गेंद
वाइड गेंद
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 0 रन
बल्लेबाज
विराट कोहली- 17 गेंद में 23 रन
ऋषभ पंत- 3 गेंद में 2 रन
गेंदबाज
मोहम्मद हसनैन- 2 ओवर में 17

20:25 PM

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 93/3 है. विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं.

20:23 PM

तीन विकेट गिरने के बाद फार्म में आ रहे हैं कोहली

20:19 PM

10 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 93 रन और 3 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- तीसरा विकेट (सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट))
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
बल्लेबाज
विराट कोहली- 13 गेंद में 18 रन
ऋषभ पंच- 1 गेंद में 1 रन
गेंदबाज
मोहम्मद नवाज- 3 ओवर में 21 रन, 1 विकेट

20:18 PM

9 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 8 रन और 2 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रन
बल्लेबाज
विराट कोहली- 10 गेंद में 15 रन
सूर्यकुमार यादव- 8 गेंद में 12 रन
गेंदबाज
शादाब खान- 2 ओवर में 18 रन

20:14 PM

सूर्यकुमार गए पवेलियन, मो. आवाज के गेंद पर आसिफ अली ने पकड़ा कैच

 

20:10 PM

8 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 79 रन और 2 विकेट
पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 2 रन
छठी गेंद- 1 रन
बल्लेबाज
विराट कोहली- 6 गेंद में 8 रन
सूर्यकुमार यादव- 6 गेंद में 10 रन
गेंदबाज
मोहम्मद नवाज- 2 ओवर में 16 रन

20:08 PM

7 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 71 रन और 2 विकेट
पहली गेंद- दूसरा विकेट (केएल राहुल 20 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट)
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 4 रन
बल्लेबाज
विराट कोहली- 2 गेंद में 5 रन
सूर्यकुमार यादव- 4 गेंद में 5 रन
गेंदबाज
शादाब खान- 1 ओवर में 9 रन, 1 विकेट

20:04 PM

सूर्य कुमार ने जीता दिल आने के साथ जड़े दो चौके

 

20:04 PM

सूर्य कुमार ने जीता दिल आने के साथ जड़े दो चौके

 

20:03 PM

भारत का दूसरा विकेट गिरा, केएल राहुल 20 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट, शादाब खान ने विकेट चटकाया.

19:58 PM

छठा ओवर के बाद बारत का कुल स्कोर 62 रन पर एक विकेट
पहली गेंद- 1
दूसरी गेंद-  Wide+4
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 0
पांचवी गेंद- 0
छठी गेंद- 1
गेंदबाज़- रउउ
बल्लेबाज-  केएल राहुल (28) विराट कोहली (1)

19:57 PM

5 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 54 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 2 रन
बल्लेबाज
केएल राहुल- 15 गेंद में 26 रन
रोहित शर्मा- 18 गेंद में 28 रन
गेंदबाज
मोहम्मद नवाज- 1 ओवर में 8 रन

19:53 PM

भारत को लगा पहला झटका, रोहित गए पवेलियन. रोहित शर्मा रउफ की पहली गेंद पर आउट हो गए हैं. वह 16 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए हैं.

 

19:50 PM

4 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 46 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रन
बल्लेबाज
केएल राहुल- 10 गेंद में 19 रन
रोहित शर्मा- 14 गेंद में 27 रन
गेंदबाज
हारिस रऊफ- 1 ओवर में 12 रन

 

19:48 PM

रोहित शर्मा ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा. गेंद हारिस रउफ डाल रहे हैं.

 

19:45 PM

3 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 34 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 6 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 6 रन
(क्रीज पर बल्लेबाज- केएल राहुल और रोहित शर्मा)
(गेंदबाज- नसीम शाह)

19:42 PM

केएल राहुल ने नसीम शाह की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा है

19:37 PM

2 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 20 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 2 रन
छठी गेंद- 1 रन
(क्रीज पर बल्लेबाज- केएल राहुल और रोहित शर्मा)
(गेंदबाज- मोहम्मद हसनैन)

19:36 PM

पहले ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 11 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 6 रन

(क्रीज पर बल्लेबाज- केएल राहुल और रोहित शर्मा)
(गेंदबाज- नसीम शाह)

19:36 PM

रोहित ने की धमाकेदार चौके के बाद ओवर के अंत में जड़ा छक्का

19:18 PM

रोहित ने की धमाकेदार शुरुआत दूसरी गेंद में जड़ा चौका

19:15 PM

अभी तक टी-20 कप में ऐसा देखा गया है कि जब भी रोहित शर्मा 30 से ज्यादा रन बनाते हैं को भारत को जीत मिलती है. अब देखना होगा कि ओपनिंग आने के बाद रोहित क्या कर पाते हैं.

19:14 PM

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)
मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (विकेट कीपर), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह

19:04 PM

भारत (प्लेइंग इलेवन)
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कैप्टन), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

18:47 PM

पाकिस्तान ने जीता टॉस, थोड़ी देर में शुरू होगा महामुकाबला
भारत-पाकिस्तान मैच का टॉस पाकिस्तान ने जाता है. कप्तान बाबार आजम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. यानी आज इंडिया के टारगेट पर पाकिस्तान चेस करने की कोशिश करेगी.

16:50 PM

स्टेडियम पहुंचे दोनों टीमों के खिलाड़ी
भारत पाकिस्तान दोनों ही टीमों के खिलाड़ा स्टेडियम पहुंच गए हैं. भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर लोगों में काफी बेताबी देखने को मिल रही है. थोड़ी देर बाद टॉस होगा, शाम साढ़े 7 बजे मैच शुरू होगा.

16:30 PM

भारत के खिलाफ पिछले मैच में पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था, हालांकि, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पाकिस्तान ने वापसी की. वहीं भारत ने हर एक डिपार्टमेंट में अपने कट्टर प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, सभी की निगाहें एकबार फिर हार्दिक पांड्या पर होंगी.

16:05 PM

ये है भारत और पाकिस्तान की संभावित टीम

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, हसन अली/मोहम्मद हसनैन

16:00 PM

ये खिलाड़ी चोट के कारण हुए बाहर
भारत और पाकिस्तान को इस बार खिलाड़ियों की चोटों ने काफी परेशान किया है. पाकिस्तान के तीन तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर हो गए हैं. तो टीम इंडिया को भी दो स्टार खिलाड़ियों को गंवाना पड़ा है. ऐसे में कप्तानों के सामने बेस्ट प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती रहेगी. पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी शाहीन शाह आफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहनवाज दहानी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. वहीं भारत से जड़ेजा को चोट के कारण बाहर हो गए.

15:55 PM

बदला लेना चाहेगा पाकिस्तान
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का यह दूसरा मैच है. इससे पहले 28 अगस्त को हुई टक्कर में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था. अब पाकिस्तान दूसरे मैच में बदला लेना चाहेगी, जबकि टीम इंडिया की नजरें लगातार दूसरी बार हराने पर रहेंगी.

15:49 PM

रोहित शर्मा और बाबर आजम बेस्ट प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती
टीम इंडिया को एशिया कप 2022 सीजन में आज पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबला खेलना है. यह मैच दुबई स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होना है. मैच के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के सामने बेस्ट प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती रहेगी.

Trending news