MP Youth Games 2023: खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल , इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, जबलपुर, कटनी और रीवा में दिनांक 01 से 05 अक्टूबर 2023 तक 24 खेलो का आयोजन किया जा रहा है.
Trending Photos
Madhya Pardesh News: खेलो एमपी यूथ गेम्स का आगाज 1 अक्टूबर से होने वाला है. खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल , इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, जबलपुर, कटनी और रीवा में दिनांक 01 से 05 अक्टूबर 2023 तक 24 खेलों का आयोजन किया जाएगा. खेलों के पूर्व जागरूकता अभियान के तहत “खेलो एमपी यूथ गेम्स” की मशाल यात्रा आज मंडीदीप रायसेन पहुंची.
मंडीदीप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने मशाल ग्रहण की. मशाल रैली काम्प्लेक्स चौराहा , दुर्गा मंदिर ,मस्जिद चौराहा, गणेश चौक, दुर्गा चौक, रेलवे स्टेशन रोड से होते हुए सतलापुर जोड़ से भोपाल के लिए रवाना हुई. 17 सितंबर 2023 को दो मशाल अलग-अलग मार्ग होते हुए दिनांक 30 सितंबर को भोपाल पहुँचेगी. दोनों मशाल 26-26 ज़िलों का भ्रमण कर राजधानी भोपाल में समारोह स्थल पर पहुंचेगी.
प्रतिभा दिखाने के मिलेगा मौका
खेलो के प्रतीक के रूप में खेल समाप्ति तक मशाल आयोजन स्थल पर स्थापित रहेगी. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार विकास खंड से लेकर राज्य स्तर तक खेलों का आयोजन कर रही है, जिससे प्रदेश की निचली स्तर की खेल प्रतिभाओं को खेलों एम. पी. यूथ गेम्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का उचित अवसर मिल रहा है.
मप्र में पहली बार होगा MP यूथ गेम्स
गौरतलब है कि खेलो इंडिया की तर्ज पर मध्यप्रदेश में पहली बार एमपी यूथ गेम्स का आयोजन होने वाला है. इन खेलों का आयोजन प्रदेश के सभी 52 जिलों में 3 चरणों में कराया जाएगा. खेल का आयोजन जिला, संभाग और राज्य स्तर पर होगा. एमपी यूथ गेम में 24 खेलों को शामिल किया गया है. एमपी में पहली बार शुरू होने वाली ये प्रतियोगिता अक्टूबर माह से शुरू होंगे. खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने तैयारियों की समीक्षा की है. इस गेम में 18 वर्ष से कम आयु के युवा भाग ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया का चुनाव से पहले बड़ा बयान, सियासी बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात
ये खेल हैं शामिल
एमपी यूथ गेम्स में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बेडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, शूटिंग, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल-टेनिस, योगासन, ताईक्वांडो, व्हालीबॉल, क्याकिंग-केनोइंग, रोइंग, फेंसिंग, तीरंदाजी, शतरंज और टेनिस जैसे खेल शामिल हैं.
रिपोर्टर- राज किशोर