Khelo India Youth Games Medal Tally: मध्य प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम का आज 13वां और आखिरी दिन है. 12वें दिन के अंत तक मध्य प्रदेश इस टैली में तीसरे नंबर पर है. वहीं महाराष्ट इसमें नंबर एक और हरियणा नंबर 2 पर है. जानिए क्या है पूरी मेडल टैली.
Trending Photos
Khelo India Youth Games Medal Tally: भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम के 12वें दिन राज्य के खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा. 12वें दिन के अंत तक मध्य प्रदेश पदक तालिका में 38 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर रहा. वहीं महाराष्ट्र टोटल 53 मेडल के साथ पहले नंबर पर कब्जा बनाए हुए है. पदक तालिका में दूसरे नंबर पर हरियाणा है. यहां के खिलाड़ियों ने कुल 40 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं.
एमपी के लड़कों ने दिखाया दम
12वें दिन मेजबान मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने गजब प्रदर्शन किया. शुक्रवार को हॉकी प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले में लड़कों की टीम ने हॉकी का पावरहाउस कहे जाने वाले ओडिशा को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया. हालांकि, लड़कियों की टीम ने झारखंड को कड़ी टक्कर देते हुए 1-1 से बराबरी की. लेकिन, पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से पिछड़ गई और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
क्या है 12वें दिन की टैली
पहले नंबर पर महाराष्ट्र है. यहां के खिलाड़ियों ने 53 गोल्ड मेडल, 54 सिल्वर मेडल, 47 ब्रॉन्ज मेडल यानी कुल 154 पदक हासिल किए है.
दूसरे नंबर पर हरियाणा है. यहां के खिलाड़ियों ने 40 गोल्ड मेडल, 27 सिल्वर मेडल, 50 ब्रॉन्ज मेडल यानी कुल 117 पदक हासिल किए है.
तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है. यहां के खिलाड़ियों ने 38 गोल्ड मेडल, 28 सिल्वर मेडल, 26 ब्रॉन्ज मेडल यानी कुल 92 पदक हासिल किए है.
चौथे नंबर पर राजस्थान है. यहां के खिलाड़ियों ने 17 गोल्ड मेडल, 10 सिल्वर मेडल, 17 ब्रॉन्ज मेडल यानी कुल 44 पदक हासिल किए है.
पांचवे नंबर पर केरला है. यहां के खिलाड़ियों ने 14 गोल्ड मेडल, 12 सिल्वर मेडल, 19 ब्रॉन्ज मेडल यानी कुल 45 पदक हासिल किए है.
यहां देखें पूरी रैंकिंग
आखिरी दिन होंगे ये मुकाबले
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के 13वें यानी आखिरी दिन कुस्ती और तैराकी के मुकाबले होंगे. कुस्ती राजधानी भोपाल के DSYW हाल टीटी नगर स्टेडियम और तैराकी का मुकाबला प्रकाश तरुण पुस्कर भोपाल में हो रहा है.
आज होगा समापन
बता दें मध्यप्रदेश में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 का आज समापन राजधानी भोपाल की शान बड़े तालाब में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ होगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खेल एवं युवा कार्य मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे. 13 दिनों तक चले इस खेल में विभिन्न राज्यों के लगभग 6 हजार खिलाड़ियों ने 27 अलग-अलग खेल में पदकों के लिए जी-जान लगा दी.