Khelo India Youth Games: मेडल टैली में दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश, भोपाल के देव मीणा ने रचा इतिहास
Advertisement

Khelo India Youth Games: मेडल टैली में दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश, भोपाल के देव मीणा ने रचा इतिहास

Khelo India Youth Games Medal Tally: मध्य प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम का आज छठवां दिन है. पांचवे दिन के अंत तक मध्य प्रदेश इस टैली में दूसरे नंबर पर है. वहीं महाराष्ट इसमें नंबर एक पर बना हूआ है. नंबर तीन में हरियाणा ने बाजी मारी है. जानिए क्या है पूरी मेडल टैली.

Khelo India Youth Games: मेडल टैली में दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश, भोपाल के देव मीणा ने रचा इतिहास

Khelo India Youth Games Medal Tally: भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम के पांचवे दिन राज्य के खिलाड़िया का अच्छा प्रदर्शन रहा. 5वें दिन के अंत तक मध्य प्रदेश पदक तालिका में 14 गोल्ड के साथ दूसरे स्थान पर रहा. वहीं महाराष्ट्र टोटल 43 मेडल के साथ पहले नंबर पर कब्जा बनाए हुए है. पदक तालिका में तीसरे नंबर पर हरियाणा है. यहां के खिलाड़ियों ने कुल 21 मेडल हासिल किए हैं.

मध्य प्रदेश को मिले 14 गोल्ड
5वें दिन मेजबान मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने गजब प्रदर्शन किया. भोपाल के रहने वाले देव मीणा ने स्वर्ण पदक हासिल करते हुए पोल वॉल्ट में 4.91 मीटर की दूरी पर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. इसी के साथ मध्य प्रदेश ने एथलेटिक्स, योगासन, तीरंदाजी और वाटरस्पोर्ट्स समेत तमाम खेलों में कुल 25 पदल हासिल किए. जिसमें 14 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: MP का पहला शहर सतना जहां कंप्यूटर से हो रही वाटर सप्लाई, क्या है वाटर स्कॉडा सिस्टम?

क्या है पांचवे दिन की टैली
पहले नंबर पर महाराष्ट्र है. यहां के खिलाड़ियों ने 14 गोल्ड मेडल, 17 सिल्वर मेडल, 12 ब्रॉन्ज मेडल यानी कुल 43 पदक हासिल किए है.
दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है. यहां के खिलाड़ियों ने 14 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल, 4 ब्रॉन्ज मेडल यानी कुल 25 पदक हासिल किए है.
तीसरे नंबर पर हरियाणा है. यहां के खिलाड़ियों ने 11 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल, 4 ब्रॉन्ज मेडल यानी कुल 21 पदक हासिल किए है.
चौथे नंबर पर ओडिशा है. यहां के खिलाड़ियों ने 7 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल, 5 ब्रॉन्ज मेडल यानी कुल 15 पदक हासिल किए है.
पांचवे नंबर पर राजस्थान है. यहां के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल, 6 ब्रॉन्ज मेडल यानी कुल 14 पदक हासिल किए है.

देखें टॉप 10 टीमें

fallback

मध्य प्रदेश के लिए किसने जीता मेडल

स्वर्ण पदक
पांचवें दिन मध्य प्रदेश के लिए पोल वॉल्ट में देव मीना, हाई जम्प में आदित्य रघुवंशी, तीरंदाजी मिक्स्ड डबल रिकर्व में अमित कुमार और सोनिया ठाकुर की जोड़ी, भाला फेंक में हिमांशु मिश्रा, 200 मीटर मेन कयाकिंग (K1) में नितिन वर्मा, आर्टिस्टिक पेअर योगासन में निष्ठा गोडबोले ,रिया ने 6 स्वर्ण पदक हासिल किए.

रजत पदक
गर्ल्स 1500 मीटर रेस में बुशरा गौरी खान, गर्ल्स 400 मीटर रेस में शिव कन्या मुक्ति, बॉयज 400 मीटर में अभय सिंह और गर्ल्स 200 मीटर कयाकिंग (के1) में ओइनम बिनीता चानू ने मिलकर मध्य प्रदेश को चार रजत पदक दिलाए.

कांस्य पदक
लड़कियों की लंबी कूद में लता पटेल, पोल वॉल्ट में अंशु पटेल, शूटिंग में 1 और लड़कियों की 200 मीटर कैनोइंग (सी1) में शिवानी वर्मा मध्य प्रदेश के खाते में चार और कांस्य पदक जोड़े.

Trending news